विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2015

DDCA मामला : अरुण जेटली से आम आदमी पार्टी ने पूछे ये पांच सवाल

DDCA मामला : अरुण जेटली से आम आदमी पार्टी ने पूछे ये पांच सवाल
आप नेता आशुतोष और संजय सिंह
नई दिल्ली: डीडीसीए को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि बीजेपी अरुण जेटली पर लगे आरोपो का जवाब देने के बजाय जुमले सुना रही है। जब तक वह इस्तीफा नहीं देते तब तक निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती। पार्टी के नेता आशुतोष ने वित्तमंत्री अरुण जेटली से पांच सवाल किए और इन सवालों के जवाब भी मांगे।

अरुण जेटली से 'आप' के 5 सवाल-
  • अरुण जेटली ने कहा, मेरे ऊपर कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं है जबकि कीर्ति आजाद ने आपको ही 13 सितंबर को पत्र लिखकर आरोप लगाए।
  • क्या ये सही नहीं कि आपने ओएनजीसी पर दबाव देकर 5 करोड़ रुपये हॉकी इंडिया को नहीं दिलवाए, क्या ये कनफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट नहीं है?
  • आपने कहा, 114 करोड़ स्टेडियम बनाने वाली कंपनी को दिए, लेकिन उस कंपनी को केवल 57 करोड़ ही मिले, किसको दिए बाकी 57 करोड़, उन कंपनियों से आपका क्या रिश्ता है?
  •  9 कंपनियां ऐसी हैं जिनका पता भी एक है, क्या ये फर्ज़ी नहीं? क्या आपने इन पर कोई कार्रवाई की अध्यक्ष होने के नाते?
  • आपने माना कि डीडीसीए में अनियमितता थी, लेकिन वह कानून के हिसाब से दंडनीय है। आपने ये क्यों नहीं लिखा, क्यों आपने पूरा सच नहीं बताया?
गौरतलब है कि गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी ने इस घोटाले पर पूरा ब्यौरा दिया और जेटली पर कई गंभीर आरोप लगाए। हालांकि जेटली और बीजेपी दोनों ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरुण जेटली, पांच सवाल, Aam Aadmi Party, Arun Jaitley, Five Questions