विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2014

2जी मामले में कनिमोई को बचाने की कोशिश की गई : प्रशांत भूषण

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने 2जी घोटाले में डीएमके सांसद कनिमोई को बचाने की पूरी कोशिश की है। कनिमोई डीएमके प्रमुख कनिमोई की बेटी हैं।

आप पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने मंगलवार को दावा किया कि लीक हुए टेप यहा जाहिर करते हैं कि 2008 में कनिमोई ने एक कंपनी से 200 करोड़ की रिश्वत ली ताकि उनकी पार्टी की ओर से मंत्री ए राजा कंपनी बेजा फायदा पहुंचाएं।

गौरतलब है कि ए राजा और कनिमोई को इस मामले में काफी समय जेल में बिताना पड़ा है। भूषण का दावा है कि डीएमके प्रमुख करुणानिधि को इस पूरे प्रकरण की पूरी जानकारी थी।

सूत्र बता रहे हैं कि कनिमोई ने सीबीआई की पास उपलब्ध टेप में अपनी आवाज या फिर अपना जिक्र होने की बात से इनकार किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, 2जी घोटाला, डीएमके सांसद कनिमोई, प्रशांत भूषण, AAP Party, 2G Scam, Kanimojhi, DMK, Prashant Bhushan