विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2013

केजरीवाल की पार्टी 'आप' का चुनाव चिह्न 'झाड़ू'

पार्टी ने एक विज्ञप्ति में बताया, "आम आदमी पार्टी हर्ष के साथ घोषणा करती है कि चुनाव आयोग ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 'झाड़ू' चुनाव चिह्न आवंटित किया है।"
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को कहा कि वह झाड़ू चुनाव चिह्न के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरेगी।

पार्टी ने एक विज्ञप्ति में बताया, "आम आदमी पार्टी हर्ष के साथ घोषणा करती है कि चुनाव आयोग ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 'झाड़ू' चुनाव चिह्न आवंटित किया है।"

नवगठित राजनीतिक पार्टी ने कहा है कि झाड़ू श्रमिकों के सम्मान का प्रतीक है।

बयान में कहा गया है, "झाड़ू के साथ पार्टी को हमारी सरकार और विधायिका में व्याप्त गंदगी को साफ करने की उम्मीद है। देश को अपनी मुख्यधारा की भ्रष्ट पार्टियों को सफाया करने की जरूरत है।"

दिल्ली में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आप पार्टी, चुनाव चिह्न, झाड़ू, Arvind Kejriwal, AAP Party, Election Symbol, Broom
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com