विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

वैशाली : बाढ़ पीड़ितों को बचाने का काम कर रही NDRF की बोट पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

वैशाली : बाढ़ पीड़ितों को बचाने का काम कर रही NDRF की बोट पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म
अस्पताल पहुंचने से पहले एनडीआरएफ की बोट में महिला ने बच्चे को जन्म दिया
वैशाली:


हालांकि भौगोलिक लिहाज़ से राघोपुर प्रखंड का शिवपुर दियारा, महनार प्रखंड से नजदीक है इसलिए महनार के लिये काम कर रही इस टीम ने महिला को प्रसव के लिए पास ही के अस्पताल में ले जाने का फैसला लिया.
 


यह टीम शिवपुर जाकर जब प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को लेकर महनार लौट रही थी तब रास्ते में ही महिला ने नाव पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. इधर एम्बुलेंस और डॉक्टर भी नदी के घाट पर पहुंच चुके थे, बोट के घाट पर पहुंचते ही महिला को महनार अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित बताये जा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वैशाली, बोट में दिया बच्चे को जन्म, एनडीआरएफ की टीम, प्रसव पीड़ा, Vaishali, Labour Pain In Boat, NDRF Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com