वैशाली : बाढ़ पीड़ितों को बचाने का काम कर रही NDRF की बोट पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

वैशाली : बाढ़ पीड़ितों को बचाने का काम कर रही NDRF की बोट पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

अस्पताल पहुंचने से पहले एनडीआरएफ की बोट में महिला ने बच्चे को जन्म दिया

खास बातें

  • वैशाली जिले में NDRF की टीम राहत कार्य में लगी है
  • उसी दौरान खबर मिली कि महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है
  • अस्पताल ले जाने के दौरान NDRF की बोट में बच्चे का जन्म हुआ
वैशाली:

बिहार के वैशाली जिले में बाढ़ पीड़ितों को बचाकर ला रही एनडीआरएफ की बोट पर एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. दरअसल महनार इलाके में राहत कार्य में लगी एनडीआरएफ टीम को सूचना मिली की राघोपुर के शिवपुर दियारा में एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है.
 


हालांकि भौगोलिक लिहाज़ से राघोपुर प्रखंड का शिवपुर दियारा, महनार प्रखंड से नजदीक है इसलिए महनार के लिये काम कर रही इस टीम ने महिला को प्रसव के लिए पास ही के अस्पताल में ले जाने का फैसला लिया.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


यह टीम शिवपुर जाकर जब प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को लेकर महनार लौट रही थी तब रास्ते में ही महिला ने नाव पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. इधर एम्बुलेंस और डॉक्टर भी नदी के घाट पर पहुंच चुके थे, बोट के घाट पर पहुंचते ही महिला को महनार अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित बताये जा रहे हैं.