विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2019

उत्तर प्रदेश के बांदा में बीएड छात्र ने नौकरी न मिलने पर कथित तौर पर खुदकुशी की

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के जरैली कोठी मोहल्ला में किराए पर रह एक बीएड छात्र ने नौकरी न मिलने की वजह से कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.  

उत्तर प्रदेश के बांदा में बीएड छात्र ने नौकरी न मिलने पर कथित तौर पर खुदकुशी की
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के जरैली कोठी मोहल्ला में किराए पर रह एक बीएड छात्र ने नौकरी न मिलने की वजह से कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.  नगर कोतवाली प्रभारी (एसएचओ) बलजीत सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार को जरैली कोठी में बीएड के छात्र नागेंद्र सिंह (25) का शव कमरे की छत में लगे हुक से रस्सी के फंदे में लटका हुआ बरामद किया गया.

उन्होंने बताया 'कमरे की तलाशी लेने पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने नौकरी न मिल पाने को आत्महत्या का कारण बताया है.' सिंह ने बताया, 'सुसाइड नोट जांच के लिए भेजा गया है. मृतक मरका क्षेत्र के सांडा गांव का निवासी था. वह बबेरू के एक डिग्री कॉलेज में बीएड प्रथम वर्ष का छात्र था. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है.' उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com