विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

दिल्ली : गर्भवती महिला ने की मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या करने की कोशिश

दिल्ली : गर्भवती महिला ने की मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या करने की कोशिश
दिल्ली मेट्रो ट्रेन (फाइल चित्र)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन पर 30 साल की गर्भवती महिला ने कथित रूप से खुदकुशी करने की कोशिश की है। यह महिला, मेट्रो के कॉनकोर्स तल से सड़क पर कूद कर जान देने का प्रयास कर रही थी। पुलिस के मुताबक घटनास्थल से किसी भी तरह का सुसाइड नोट, कोई और दस्तावेज या मोबाइल फोन नहीं पाया गया है और यही वजह है कि महिला की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस की मानें तो मेट्रो का टोकन खरीदने के बाद यह महिला खुदकुशी करने की कोशिश में सड़क पर कूद गई। उन्होंने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक बल की टीम ने महिला को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करके मामले की जानकारी दी। मेडिकल जांच के दौरान यह बात पता चली कि महिला गर्भ से है।

मेट्रो स्टेशन पर इस तरह का हादसा पहली बार नहीं हो रहा है। पिछले महीने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर कथित तौर पर खुद को गोली मारने वाले 22 वर्षीय व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 22 साल के शिवेश कुमार ने कथित तौर पर देसी कट्टे से खुद को गोली मार ली थी। वह चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से चढ़ा था। इस घटना ने मेट्रो के भीतर सुरक्षा पर एक तरह का सवालिया निशान लगा दिया थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली मेट्रो स्टेशन, गर्भवती महिला, Delhi Metro Stations, Ashok Park Metro Station, अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन, Pregnant Woman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com