यूपी: मोबाइल देखने के झगड़े में युवक की पीट-पीटकर हत्‍या, अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

शाहिद के पिता नसीम अहमद ने बताया कि मोहल्ले के ही दो बच्चों ने उसे बताया था कि मोबाइल फोन पर कुछ देखने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने शाहिद को बुरी तरह मारा-पीटा है.

यूपी: मोबाइल देखने के झगड़े में युवक की पीट-पीटकर हत्‍या, अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • मोबाइल फोन देखने के विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्‍या
  • शाहिद के पिता नसीम अहमद ने बताया कि मोहल्ले के ही दो बच्चों ने उनसे कहा
  • शाहिद मुम्‍बई में मोटर बाइंडिंग का काम करता था
मऊ:

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सराय लखंसी क्षेत्र में कथित रूप से मोबाइल फोन देखने के विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्‍या कर दी गई. पुलिस ने रविवार को बताया कि सराय लखंसी थाना क्षेत्र के अदरी बड़ी कमरिया में शाहिद (20) नामक युवक को शनिवार रात कुछ दबंगों ने पीट-पीट कर गम्‍भीर रूप से घायल कर दिया. उसे अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शाहिद के पिता नसीम अहमद ने बताया कि मोहल्ले के ही दो बच्चों ने उसे बताया था कि मोबाइल फोन पर कुछ देखने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने शाहिद को बुरी तरह मारा-पीटा है.

बेटी के साथ घर पर मिला लड़का तो 12वीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या

बता दें, शाहिद मुम्‍बई में मोटर बाइंडिंग का काम करता था और दीपावली पर छुट्टी में घर आया था. पुलिस क्षेत्राधिकारी-नगर राजकुमार ने बताया कि मार-पीट में युवक की मौत हुई है. इस सिलसिले में पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: क्या देश में सहिष्णुता घट रही है?



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)