कैमरे में कैद : महाराष्ट्र में एनसीपी विधायक सुरेश लाड ने डिप्टी कलेक्टर को मारा थप्पड़

कैमरे में कैद : महाराष्ट्र में एनसीपी विधायक सुरेश लाड ने डिप्टी कलेक्टर को मारा थप्पड़

डिप्टी कलेक्टर को थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद हुए विधायक..........

खास बातें

  • सुरेश लाड कलेक्टर को उन्हीं के ऑफिस में जड़ा थप्पड़
  • जमीन के मुआवजे से जुड़ा था विवाद
  • विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपों से किया है इनकार
मुंबई:

महाराष्ट्र के रायगढ़ में विधायक ने डिप्टी कलेक्टर को उन्हीं के ऑफिस में थप्पड़ जड़ दिया. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है और अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.

-----------------------------
यहां देखिए इस खबर से जुड़ा वीडियो
------------------------------

यह घटना गुरुवार की है जब डिप्टी कलेक्टर अभय कालगुडकर ने तेल पाइपलाइन के लिए जमीन अधिग्रहण संबंधी विवाद को निबटाने के लिए मीटिंग बुलाई थी, जिसमें करजत से एनसीपी विधायक सुरेश लाड कुछ किसानों के साथ भी शामिल होने पहुंचे थे.

दोनों के बीच असहमति का मुद्दा जमीन के बदले किसानों को मिलने वाला मुआवजा था. विरोध इतना भड़का कि विधायक ने कलेक्टर को सरेआम थप्पड़ मार दिया.

अधिकारी ने विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. विधायक ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com