मुजफ्फरनगर:
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस जिले में पिछले नौ महीने में बच्चों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के कम से कम 76 मामले सामने आए हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 19 दिसंबर 2013 से 30 अगस्त 2014 तक यौन अपराधों से बच्चों का बचाव (पोस्को) कानून, 2012 और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत विभिन्न पुलिस थानों में 78 मामले दर्ज हुए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक जिले में 78 में से 49 बलात्कार के मामले और बाकी छेड़छाड़, अपहरण के मामले हैं।
अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश मयंक चौहान ने इन मामलों की सुनवाई शुरू की है। मामले में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत पीड़ितों का बयान दर्ज किया जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपी में बाल उत्पीड़न, मुजफ्फरनगर में बाल उत्पीड़न, Child Abuse Case In UP, Child Abuse In Muzaffarnagar