विज्ञापन
This Article is From May 23, 2015

बिहार के भागलपुर में बम विस्फोट में सात बच्चे घायल

बिहार के भागलपुर में बम विस्फोट में सात बच्चे घायल
विस्फोट में घाटल हुए एक बच्चे की तस्वीर
पटना: बिहार के भागलपुर जिले में शनिवार को एक बम विस्फोट में सात बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को यह बम एक मैदान में पड़ा मिला और दुर्घटनावश फट गया। दुर्घटना राजधानी पटना से 200 किलोमीटर दूर भागलपुर के काथलबाड़ी में घटी।

ब्रारी पुलिस थाना प्रभारी के. के. अकेला ने बताया, 'कुछ बच्चे एक मैदान में खेल रहे थे तभी उन्हें वहां पड़ा एक बम मिला। चूंकि उन्हें नहीं पता था कि वह एक बम है, लिहाजा उन्होंने उस पर ईंट पटक कर मारा जिससे बम फट गया और विस्फोट में सात बच्चे घायल हो गए।'

सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, भागलपुर, बम विस्फोट, Bihar, Bhagalpur, Bomb Blast