61 साल के पूर्व सैनिक ने चाकूधारी गुंडे से 20 मिनट किया संघर्ष, करवाया गिरफ्तार

61 साल के पूर्व सैनिक ने चाकूधारी गुंडे से 20 मिनट किया संघर्ष, करवाया गिरफ्तार

सेना के पूर्व हवलदार उत्तम पाटकर।

मुंबई में एक बार फिर बहादुरी की मिसाल देखने को मिली। 61 साल के उत्तम पाटकर ने चाकू से लैस गुंडे से 20 मिनट तक अकेले संघर्ष किया। उन्होंने उसे तभी छोड़ा जब मदद के लिए बेटा आया और उसने पुलिस को बुला लिया। समता नगर पुलिस ने आरोपी बालाजी लक्ष्मण पाटिल को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना मुंबई में कांदिवली पूर्व की है। 1971 की जंग में हिस्सा ले चुके सेना के पूर्व हवलदार उत्तम पाटकर रविवार को अपने फोटो स्टूडियो में बैठे थे। उस शाम के 5 बज रहे थे, तभी एक गुंडा उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी को चाकू दिखाकर 1100 रुपए छीनने लगा। यह देखते ही पाटकर उससे भिड़ गए और 20 मिनट तक उससे संघर्ष करते रहे। आखिरकार उन्होंने गुंडे को गिरफ्तार करवा कर ही दम लिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते चेंबूर में इसी तरह से 50 साल के एक व्यक्ति ने बहादुरी दिखाते हुए एक दुकानदार की जान बचाई थी। चॉपर से हमला कर रहे गुंडे को पकड़वाने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।