विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2014

गोरखपुर में दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर, छह की मौत, 40 घायल

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आज बरौनी एक्सप्रेस के पटरी से उतरे डिब्बों को बगल की पटरी से गुजर रही कृषक एक्सप्रेस के इंजन से टकराने से छह लोगों की मौत हो गई और करीब 40 यात्री जख्मी हुए है। वहीं रेलवे अधिकारियों ने हताहतों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका व्यक्त की है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि रात करीब सवा 11 बजे गोरखपुर तथा कैंट रेलवे स्टेशनों के बीच नन्दानगर रेलवे क्रासिंग के पास लखनऊ से बरौनी जा रही एक्सप्रेस के पीछे के तीन डिब्बे दुर्घटनावश पटरी से उतर गए, जिन्हें बगल की पटरी से गुजर रही कृषक एक्सप्रेस के इंजन ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि टक्कर से बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए और अनेक यात्री घायल हो गए। रैपिड एक्शन फोर्स, गोरखा रेजीमेंन्ट तथा रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डिब्बों से घायल यात्रियों को निकालने का काम शुरू किया।

सिंह ने बताया कि बचाव कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह से गोरखपुर-वाराणसी रेलमार्ग पर यातायात ठप हो गया है।

हेल्पलाइन नंबर:

लखनऊ - 05222233042
गोरखपुर - 05512203265
छपरा - 09771443941

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की तीसरी सूची में 16 नाम, अब तक कुल 87 उम्‍मीदवार घोषित
गोरखपुर में दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर, छह की मौत, 40 घायल
कांग्रेस, उद्धव, शरद vs बीजेपी, शिंदे, अजितः सीटों का फॉर्म्युला हो गया फाइनल? जानें कितने पर लड़ सकता है कौन
Next Article
कांग्रेस, उद्धव, शरद vs बीजेपी, शिंदे, अजितः सीटों का फॉर्म्युला हो गया फाइनल? जानें कितने पर लड़ सकता है कौन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com