विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

चेन्नई : इन्‍फोसिस कर्मचारी की हत्या के छह दिन बाद सामने आया संदिग्ध का नया फोटो..

चेन्नई : इन्‍फोसिस कर्मचारी की हत्या के छह दिन बाद सामने आया संदिग्ध का नया फोटो..
पुलिस की ओर से जारी किया गया संदिग्‍ध का नया फोटो।
चेन्नई: इन्फोसिस की 24 साल की महिला कर्मचारी की चेन्नई में एक रेलवे स्टेशन पर सरेआम हत्या की घटना के छह दिन बाद पुलिस ने संदिग्‍ध का नया फोटो जारी किया है। इस संदिग्‍ध को गिरफ्तार किया जाना तो दूर, अब तक इसकी पहचान भी नहीं की जा सकी है।

नया फोटो संदिग्ध के फ्रंट लुक को बता रहा है। फोटो जींस और चेक की शर्ट पहने युवक की है और यह पीठ के पीछे बैग टांगे हुए है। पुलिस का मानना है कि इसी शख्‍स ने  पिछले शुक्रवार को स्‍वाति पर हमला किया। नजदीक की इमारत पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में इस युवक को प्लेटफॉर्म से भागते देखा जा सकता है। पुलिस ने लोगों को कथित हत्यारों के बारे में कोई भी सूचना 1512 नंबर पर देने की अपील की है।

इस हत्या के बाद शोक और गुस्से का माहौल है। इसका कारण यह है कि हमला बेहद निर्दयता से किया गया और अपराध के वक्त आसपास मौजूद लोगों में से कोई भी युवती के बचाव अथवा उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए सामने नहीं आया। शुक्रवार को स्‍वाति सुबह करीब 6:45 बजे अपनी ट्रेन का इंतजार कर रही थी तभी हमलावर ने उसकी ओर रुख किया। बहस के बाद युवक ने अपने बैग से दरांती जैसा धारदार हथियार निकाला और युवती पर ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिया।

स्‍वाति का शव प्लेटफॉर्म पर करीब दो घंटे तक पड़ा रहा और घटना के समय प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहे लोगों ने या तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी या अगली ट्रेन पर सवार होकर चली गई। पुलिस भी घटनास्‍थल पर कुछ घंटों बाद पहुंची, जिसे लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने उसे कड़ी फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने सख्‍त लहजे में कहा कि स्वाति का शव प्लेटफॉर्म पर 'प्रदर्शनी' की तरह पड़ा रहा। कोर्ट की ओर से मामले के हल के लिए दी गई डेडलाइन बुधवार को खत्म हो गई है। पिछले कुछ दिनों में जांच दल ने स्‍वाति के अभिभावकों, रिश्‍तेदारों, करीबी दोस्तों और सहयोगियों से पूछताछ की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली की जनता अगले चुनाव में अरविंद केजरीवाल को चुने : CM बनने के बाद आतिशी की अपील
चेन्नई : इन्‍फोसिस कर्मचारी की हत्या के छह दिन बाद सामने आया संदिग्ध का नया फोटो..
Exclusive : आखिर क्यों नहीं बनी AAP के साथ बात? कहां फंसा पेच? भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया
Next Article
Exclusive : आखिर क्यों नहीं बनी AAP के साथ बात? कहां फंसा पेच? भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com