कालाधन कानून के तहत 6,500 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति का खुलासा : पीएम मोदी

कालाधन कानून के तहत 6,500 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति का खुलासा : पीएम मोदी

नई दिल्ली:

कालेधन के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कालेधन पर बने नए कानून के तहत उपलब्ध कराई गई अनुपालन खिड़की में अब तक 6,500 करोड़ रुपये की विदेशों में रखी संपत्ति का खुलासा किया गया है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई में इसके 'साइड इफेक्ट' होने के बावजूद सरकार आगे बढ़ती रहेगी।

लालकिले की प्राचीर से 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कालेधन के खुलासे के लिए कई कदम उठाए गए हैं। अमेरिका के साथ भारतीयों के विदेशी खातों और विदेशों में रखी संपत्ति के बारे में सूचना प्राप्त करने के लिए समझौता किया गया है।

इसके अलावा सरकार ने कालेधन पर एक नया कानून पारित किया है। इसमें कड़े दंडात्मक प्रावधान किए गए हैं। इनमें से कुछ प्रावधानों को काफी कड़ा बताया जा रहा है और कहा गया है कि इससे इंस्पेक्टर राज बढ़ेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'कुछ बीमारियां भयंकर होतीं हैं, उसके लिए इंजेक्शन लगाना पड़ता है। डॉक्टर कहता है कि इंजेक्शन का इधर-उधर कुछ असर हो सकता है, लेकिन यही इसका इलाज है। लोगों को नए कालाधन कानून में कुछ परेशानी हो सकती है, लेकिन यही इसका एकमात्र समाधान है।'