श्रीनगर में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक 40 वर्षीय वकील की उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी. वकील, बाबर कादरी, टीवी समाचार बहसों में अक्सर दिखते थे और स्थानीय समाचार पत्रों में लेख लिखते थे. पुलिस ने कहा कि उनकी हत्या गोली मारकर की गई.
गौरतलब है कि तीन दिन पहले वकील ने एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया था और पुलिस से कहा था कि कोई फेसबुक यूजर उनके खिलाफ "गलत अभियान" चला रहा है. कादरी ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा था, "मैं राज्य पुलिस प्रशासन से शाह नजीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आग्रह करता हूं, जो मेरे खिलाफ गलत प्रचार फैला रहा है कि मैं एजेंसियों के लिए काम करता हूं. इससे मेरी जान को खतरा हो सकता है."
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में तोहफों की होम डिलीवरी, लोगों को पसंद आ रहा 24 साल की समर का ये आइडिया
वकील को गोली मारने के बाद हमलावर भाग गए. पुलिस ने कहा, उन्हें एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कादरी पिछले 24 घंटों में आतंकवादियों द्वारा मारे जाने वाले दूसरे व्यक्ति हैं. बुधवार रात बडगाम जिले में एक ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन भूपिंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं