
नासिक कुंभ
नासिक:
कुंभ इस बार कुछ खास है। कुंभ के पहले दिन से नासिक में ‘महाकुंभ अखंड जोत’ जलाई गई है जिसमें 3,617 किलोमीटर लंबी बाती लगाई गई है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की लंबाई वाली यह बाती पूरी कुंभ अवधि यानी कि 108 दिनों तक जलेगी।
कुंभ के आयोजकों के अनुसार, कमल के पुष्प की आकृति वाला यह दीप 8 फुट ऊंचा है और भारत की एकता, विविधता के प्रतीक के रूप में 10 अक्टूबर तक जलता रहेगा। 14 जुलाई को धर्म ध्वजारोहण के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इसे प्रज्वलित किया था।
महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता बबनराव घोलप ने बताया कि कांसे के बने इस दीप की त्रिज्या 8मीटर है और इसमें रोजाना सैकड़ों लीटर तिल का तेल डाला जाता है। इसमें जल रही 4 इंच मोटी बाती को हाथ से संचालित मशीन के सहारे खिसकाया जाता है।
कुंभ के आयोजकों के अनुसार, कमल के पुष्प की आकृति वाला यह दीप 8 फुट ऊंचा है और भारत की एकता, विविधता के प्रतीक के रूप में 10 अक्टूबर तक जलता रहेगा। 14 जुलाई को धर्म ध्वजारोहण के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इसे प्रज्वलित किया था।
महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता बबनराव घोलप ने बताया कि कांसे के बने इस दीप की त्रिज्या 8मीटर है और इसमें रोजाना सैकड़ों लीटर तिल का तेल डाला जाता है। इसमें जल रही 4 इंच मोटी बाती को हाथ से संचालित मशीन के सहारे खिसकाया जाता है।