विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2016

कश्मीर के तंगधार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

कश्मीर के तंगधार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर
प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीनगर: कश्मीर के तंगधार इलाके में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिशों को आज सेना ने विफल कर दिया. इसमें तीन आतंकवादियों की मौत हो गई. इलाके में दो दिन पहले बीएसएफ की चौकी पर हुए हमले में ये आतंकवादी शामिल थे.

सेना के एक अधिकारी ने कहा, "सेना ने कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. इस अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया." उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकी बीते 19 अगस्त को तंगधार इलाके में बीएसएफ चौकी पर हुए हमले में शामिल थे. इस हमले में तीन जवान घायल हो गए थे.

अधिकारी ने बताया, "घटनास्थल से तीन हथियार और युद्ध से संबंधित अन्य सामग्री बरामद हुई है." उन्होंने बताया कि तलाश अभियान अभी जारी है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, तंगधार, Jammu Kashmir, Tangdhar