विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2012

नई दिल्ली : पार्टी से लौट रहे 3 युवकों की दुर्घटना में मौत

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के साकेत क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक मित्सुबिसी लांसर खड़ी बस से टकरा गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। पांचों युवक एक पार्टी से लौट रहे थे।

दुर्घटना सुबह चार बजे मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन और मैक्स अस्पताल के बीच हौज रानी के पास हुई।

दुर्घटना में आकाश शर्मा, उसके चचेरे भाई विकास शर्मा और मयंक प्रताप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विपुल गर्ग और विकास बरेवा का मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "सभी युवकों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है। वे अपने दोस्त निखिल देसवाल की मित्सुबिशी लांसर कार से लौट रहे थे। कार की पंजीयन संख्या डीएल7सीए2251 है। वे छत्तरपुर के एक फार्महाउस से एक पार्टी के बाद लौट रहे थे।"

दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी एक कार चालक मोहम्मद सारिन ने दो घायलों को कार से निकालकर स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।

युवक दिल्ली के विभिन्न शिक्षा संस्थानों के छात्र हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नई दिल्ली, New Delhi, पार्टी, युवक, दुर्घटना, मौत, Accident