विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2019

दलित लड़के के साथ भागी लड़की के परिजनों ने पार की सारी हदें, लात और डंडों से की सरेआम पिटाई, VIDEO वायरल

धार जिले के बाग थाने के गांव में एक लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस के मुताबिक पिटाई में उसके परिजन ही शामिल थे.

लात और डंडों से लड़की की पिटाई

मध्यप्रदेश:

धार जिले के बाग थाने के गांव में एक लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस के मुताबिक पिटाई में उसके परिजन ही शामिल थे. बताया जा रहा है कि पीड़ित आदिवासी है जो गांव के एक दलित युवक से साथ भाग गई थी. उसके परिजनों को ये नागवार गुजरा. उन्होंने उससे कहा कि उसकी शादी भीलाला समाज के युवक के साथ तय की जाएगी लेकिन उसके इंकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई.मामले में पिटाई के वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस घटनास्थल पर खड़े पिकअप वाहन के नम्बर से आरोपियों तक पहुंची. इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

मोहन मरकाम को बनाया गया छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया अध्यक्ष तो विदाई भाषण में रो पड़े CM बघेल, देखें VIDEO

बाग पुलिस थाने के इंस्पेक्टर कमलेश सिंघार ने कहा, 'उन्होंने पीड़ित को गाड़ी में बिठाकर रखा था. उसको गाड़ी से हाथ पकड़कर खींचा. लड़की के भाई महेश, सरदार, डोंगरसिंह, इला, दिलीप और गणपत समेत कुल सात लोग थे.' 

चादर पर मरीज को डाल एक्सरे रूम तक घसीटा, VIDEO वायरल होने पर लिया गया एक्शन

'उन लोगों ने कहा कि तू हरिजन समाज के लड़के साथ भाग गई थी तो हम तेरी शादी भिलाला समाज में कर देते हैं. लेकिन लड़की ने शादी से इंकार कर दिया था इसी बात को लेकर इन लोगों ने एक मत होकर उसे बुरी तरह पीटा. हमने केसरसिंह गांव के पटेल की रिपोर्ट से 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com