विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2014

यूपीएससी की लोक सेवा परीक्षाओं के लिए दो और मौके मिलेंगे

नई दिल्ली:

लोकसेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने फैसला किया कि सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों को इस साल से दो और अवसर मिलेंगे।

कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में कहा, 'केंद्र सरकार ने सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों को 2014 की लोकसेवा परीक्षा से ही दो अतिरिक्त मौके मिलेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो सभी श्रेणियों में अधिकतम आयुसीमा में राहत दी जाएगी।' इस साल लोकसेवा की प्रारंभिक परीक्षा की अनुमानित तिथि 24 अगस्त है।

लोकसेवा परीक्षाएं यूपीएससी द्वारा संचालित की जाती हैं। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय विदेश सेवा के लिए चयन होता है।

किसी भी अभ्यार्थी को इस परीक्षा में बैठने के लिए अधिकतम चार मौके मिलते हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के लोगों के लिए प्रयास के मौकों की कोई सीमा नहीं है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को परीक्षा के लिए सात मौके मिलते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसेवा परीक्षा, सिविस सर्विसेज, यूपीएससी, कार्मिक मंत्रालय, Civil Services, UPSC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com