
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में शुक्रवार को आतंकियों ने दो पुलिसकर्मियों को बेहद नजदीक से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. तीन दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना है, यह क्षेत्र के CCTV कैमरे में कैद हुई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल सोहेल और मोहम्मद यूसुफ शहर के बाघट बारजुला एशिया के एक टी स्टाल पर थे तभी यह हमला हुआ. हमले में घायल हुए दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की तलाश में सुरक्षा बलों की ओर से सघन अभियान छेड़ा गया है.बाघर बारजुला एरिया अति सुरक्षा वाले एयरपोर्ट रोड पर है. श्रीनगर में पिछले तीन दिनों में यह इस तरह का दूसरा हमला है.
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में लश्कर के तीन आतंकी ढेर, एक SPO शहीद
इससे पहले बुधवार को आतंकियों ने शहर के हाई सिक्युरिटी वाले दुर्गनाग एरिया में एक रेस्टोरेंट मालिक के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया था. यह हमला यूरोपीय यूनियन सहित विभिन्न देशों के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर दौरे के कुछ घंटों के बाद ही सामने आया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं