विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2020

गौरव चंदेल हत्याकांड में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार

नोएडा के बिसरख थाना इलाके में 6 जनवरी 2020 की रात गौरव चंदेल की हत्या कर दी गई थी.

गौरव चंदेल हत्याकांड में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार
गोरव ऑफिस से घर लौट रहे थे. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

नोएडा के गौरव चंदेल सनसनीखेज लूट और हत्याकांड में आखिर तीन हफ्ते बाद पुलिस के हाथ सफलता लगी है. नोएडा एसटीएफ और हापुड़ पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. हापुड़ एसपी संजीव सुमन ने रविवार देर रात कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्होंने उमेश नाम के शख्स के अलावा एक महिला को भी गौरव की हत्या के मामले में पकड़ा है. महिला गाड़ी उठाने वाले गिरोह के लीडर अंशू की पत्नी है. पुलिस ने उमेश के पास से पिस्टल और कई अन्य सामान भी बरामद किया है. 

एसपी सुमन ने घटना में अंशू के शामिल होने का भी अंदेशा जताया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि ये फोरेंसिक जांच के बाद ही सामने आ सकेगा.

बता दें नोएडा के बिसरख थाना इलाके में 6 जनवरी 2020 की रात गौरव चंदेल की हत्या कर दी गई थी.  कानपुर निवासी गौरव चंदेल नोएडा की गौर सिटी में पत्नी, बेटे व मां के साथ रहते थे. छह जनवरी की रात गौरव गुरुग्राम स्थित कंपनी से घर लौट रहे थे. रात करीब 10:22 बजे उनकी पत्नी प्रीति से आखिरी बार बात हुई थी. सुबह उनका शव मिला था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com