विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2014

उत्तराखंड में बादल फटने से 17 लोगों की मौत

देहरादून:

उत्तराखंड में बादल फटने के कारण मकान ढहने और पौड़ी, देहरादून तथा पिथौरागढ़ में भूस्खलन की घटनाओं ने आज तड़के तक 17 लोगों की जान ली। राजधानी देहरादून सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में कल रात से शुरू हुई भारी बारिश अभी भी जारी है।

पौड़ी के एडीएम बीएस चहल ने बताया कि पुराला बैरागढ़ गांव जाने के सभी रास्ते बंद हो जाने के कारण करीब 250 लोगों से संपर्क कट गया है।

पौड़ी में 14 लोग मारे गए हैं, जबकि देहरादून के बाहरी इलाके किशनपुर में भूस्खलन में दो लोगों की मौत हुई है। पिथौरागढ़ जिले में एक झरने में आई बाढ़ में डूब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कल रात से शुरू हुई भारी बारिश अभी भी बंद नहीं हुई है।

ऋषिकेश में राम झूला के पास गंगा खतरे के निशान 340 मीटर से महज आध मीटर नीचे बह रही है। ऋषिकेश के एसडीएम संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि बारिश के कारण सभी जल स्रोतों में पानी भर गया है और आसपास रह रहे लोगों का सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड, ऋषिकेश, पौड़ी, देहरादून, बादल फटना, बारिश, Uttarakhand, Rishikesh, Paudi, Dehradoon, Cloud Burst
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com