विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2018

सियाचिन में सेना पिछले दस सालों में अपने 163 जवानों को खो चुकी है : निर्मला सीतारमण

करीब 20 हजार फुट ऊंचाई पर स्थित ग्लेशियर पर सुरक्षा की जिम्मेदारी अदा करते हुए जान गंवाने वालों में छह अधिकारी भी थे.

सियाचिन में सेना पिछले दस सालों में अपने 163 जवानों को खो चुकी है  : निर्मला सीतारमण
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में जानकारी दी कि दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में सेना पिछले दस साल में अपने 163 जवानों को खो चुकी है. करीब 20 हजार फुट ऊंचाई पर स्थित ग्लेशियर पर सुरक्षा की जिम्मेदारी अदा करते हुए जान गंवाने वालों में छह अधिकारी भी थे. रक्षा मंत्री ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जवानों की मौत का वर्षवार आंकड़ा दिया. उन्होंने बताया कि 2008 में सियाचिन में नौ जवान मारे गये. 2009 में 13, 2010 में 50 और 2011 में 24 सैन्य कर्मियों की जान चली गयी. उन्होंने बताया कि 2012 में 12, 2013 में 11 और 2014 में आठ सैनिकों की जान चली गयी. 2015 में 11, 2016 में 20 और 2017 में पांच जवान मारे गये.

VIDEO : राहुल गांधी पर निर्मला सीतारमण का हमला, ‘ये एक हारे हुए व्यक्ति की आवाज है’​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com