गंडेपल्ली, आंध्र प्रदेश:
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में गंडेपल्ली इलाके में एक ट्रक के पलट जाने से तकरीबन 16 मजदूरों की मौत हो गई। ट्रक सीमेंट ले जा रहा था।
नेशनल हाई वे 214 पर यह एक्सिडेंट रात 2 बजे के करीब हुआ। यह ट्रक गुंटूर से विजाग जा रहा था जिस दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए 16 लोगों को सरकारी हॉस्पिटल में ऐडमिट करवा दिया है।
ईस्ट गोदावरी जिले के एसपी ने NDTV से कहा- ऐसा लगता है कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ। हो सकता है कि वह सो न पाने के कारण सही ढंग से ड्राइव न कर पा रहे हों। ड्राइवर और क्लीनर दोनो फिलहाल लापता हैं।
नेशनल हाई वे 214 पर यह एक्सिडेंट रात 2 बजे के करीब हुआ। यह ट्रक गुंटूर से विजाग जा रहा था जिस दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए 16 लोगों को सरकारी हॉस्पिटल में ऐडमिट करवा दिया है।
ईस्ट गोदावरी जिले के एसपी ने NDTV से कहा- ऐसा लगता है कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ। हो सकता है कि वह सो न पाने के कारण सही ढंग से ड्राइव न कर पा रहे हों। ड्राइवर और क्लीनर दोनो फिलहाल लापता हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आंध्र प्रदेश, पूर्वी गोदावरी जिले का गंडेपल्ली इलाका, Gandepalli, Andhra Pradesh, Lorry Accident, Rajahmundry Government Hospital