विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2020

कोरोना संकट के बीच IndiGo 10% कर्मचारियों की करेगी छंटनी

देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo)अपने 10% कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

कोरोना संकट के बीच IndiGo 10% कर्मचारियों की करेगी छंटनी
IndiGo 10% कर्मचारियों की करेगी छंटनी.
नई दिल्ली:

देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo)अपने 10% कर्मचारियों की छंटनी करेगी. इंडिगो के CEO ने इसकी जानकारी दी. IndiGo के सीईओ रॉन्जय दत्ता ने कहा कि, 'विमानन कंपनी अपने कार्यबल के 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगा.' IndiGo के CEO रॉन्जय दत्ता ने कहा, 'मौजूदा महामारी ने दुनिया भर के कई उद्योगों को प्रभावित किया है, जिनमें से एक विमानन उन क्षेत्रों में से एक है, जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.'


इसी महीने की शुरुआत में इंडिगो ने 2020 के अंत तक डॉक्टरों और नर्सों को हवाई किराये पर 25 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की थी, क्योंकि ये कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे हैं. एयरलाइन ने कहा, 'नर्सों और डॉक्टरों को चेक-इन के समय अपनी पहचान के सबूत के तौर पर अस्पताल की वैध आईडी दिखानी होगी.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: