विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2018

लैंगिक समानता के लिए महिलाओं, पुरुषों ने उतार दिए कपड़े!

यह तरीका दिखाता है कि पुरुष व महिलाएं सड़कों पर अर्धनग्न होकर जा सकते हैं और तब भी वह उस सम्मान के योग्य होंगे जो एक इंसान के लिए होता है

लैंगिक समानता के लिए महिलाओं, पुरुषों ने उतार दिए कपड़े!
वाशिंगटन:

सैकड़ों की संख्या में महिलाओं-पुरुषों ने रविवार को अमेरिका के विभिन्न शहरों में लैंगिक समानता की मांग व 'व्यावसायीकरण व दोहरे मानकों' के खिलाफ अर्धनग्न होकर जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. अपने 11वें संस्करण में 'इंटरनेशनल गो टॉपलेस डे' ने अमेरिका भर में 20 जुलूस निकाले. इसके साथ जर्मनी, कनाडा, चिली, कोलंबिया व फ्रांस के अन्य 40 शहरों में भी इस तरह के जुलूस निकाले गए.

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, न्यूयॉर्क व अन्य शहरों में महिलाओं के साथ पुरुषों के एक अर्धनग्न समूह ने प्रदर्शन में भाग लिया. 

करीब 1,000 लोगों ने डेनेवर के मध्य में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इसमें बहुत से लोग अपने परिवार व बच्चों के साथ थे. इसमें से कई अर्धनग्न व कपड़े पहने हुए लोग भी शामिल थे.

डेनेवर के जुलूस में भाग लेने वाले एक प्रतिभागी सांद्रा ने कहा, "यह तरीका दिखाता है कि पुरुष व महिलाएं सड़कों पर अर्धनग्न होकर जा सकते हैं और तब भी वह उस सम्मान के योग्य होंगे जो एक इंसान के लिए होता है."

और खबरों के लिए क्लिक करें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com