विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2023

PMS Diet Tips: प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम के लक्षणों को कम करने के रामबाण उपाय, इन डाइट टिप्स से मिलेगी मदद

PMS Diet Tips: क्या पीरिडस आने से पहले आपकी भी इच्छा चिप्स व सॉल्टेट क्रैकर्स खाने की होती है? फिर यह आर्टिकल आपके लिए है. 

PMS Diet Tips: प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम के लक्षणों को कम करने के रामबाण उपाय, इन डाइट टिप्स से मिलेगी मदद
PMS Diet Tips: प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम के लक्षणों को कम करने के रामबाण उपाय, इन डाइट टिप्स से मिलेगी मदद
नई दिल्ली:

PMS Diet Tips: पीएमसी यानी प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (Premenstrual Syndrome), जिसे हर औरत हर महीने गुजरती है. पीएमसी औरतों में हार्मोंनल बदलाव (Harmonal Change) से होने वाली एक आम समस्या है, जो पीरियड ( Menstruation Period) के शुरू होने से पहले होती है. इस दौरान महिलाएं गुस्सा, डिप्रेशन, इमोशनल, चिड़चिड़ापन और मूड स्विंग (mood swings) से गुजरती हैं. ये लक्षण पीरियड से 11 दिन पहले नजर आने लगते हैं और पीरियड आने के बाद चले जाते हैं. पीएमएस के कुछ लक्षणों में स्तन में दर्द (Breast pain), ऐंठन, क्रेविंग (cramping), सूजन और मतली (nausea) आना आम है. इन लक्षणों का तो कुछ नहीं किया जा सकता लेकिन जिस क्षण ये लक्षण आपके जीवन को प्रभावित करना शुरू करते हैं, आपको उन पर अधिक ध्यान देना चाहिए.

Diabetes के जोखिम को कम करने के 10 स्मार्ट तरीके, ब्लड शुगर हो जाएगा कंट्रोल

न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा (Nutritionist Lavneet Batra) ने अपने हेल्थ हैक्स में पीएमएस के लक्षणों को करने के लिए एक सुझाव शेयर किया है. वह कहती है महिलाओं को अपनी डाइट में कम नमक लेना चाहिए. वह अपने वीडियो में पूछती हैं "क्या आप अपने पीरियड्स से पहले के दिनों में चिप्स या नमकीन खाने के लिए तरसती हैं?" स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार, सोडियम आपके शरीर को अधिक पानी रोक कर रखता है, जिससे पेट फूलता है. इसलिए, इन नमकीन को न कहना सीखें. 

पीएमएस के लक्षणों को कम करने के लिए डाइट टिप्स (Diet Tips to Manage PMS Symptoms) 

1.हाई क्वालिटी वाले कैल्शियम युक्त फूड्स

कई अध्ययनों से यह साबित हुआ है कि कैल्शियम और विटामिन डी का सेवन करने वाली महिलाओं में पीएमएस विकसित होने का खतरा कम होता है. ऐसे में आपको हर दिन कम से कम तीन सर्विंग कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ जैसे कम वसा वाले दूध, पनीर, दही, सोया दूध का सेवन करना चाहिए. 

2.साबुत अनाज, लीन प्रोटीन, सब्जियां और फल खाएं

पूरे महीने संतुलित, स्वस्थ और पौष्टिक आहार लेने से आपको पीएमएस के लक्षणों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. इसलिए अपने आहार में साबुत अनाज के साथ ढेर सारे रंग-बिरंगे, फाइबर से भरे फल और सब्जियों को शामिल करें.

इन 3 पत्तियों को रोज सुबह खाने से कंट्रोल हो जाता है Blood Sugar, हाई ब्लड प्रेशर वालों को भी होगा गजब फायदा

3. चीनी से परहेज करें

महिलाओं में पीरिडस से पहले हार्मोन एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन के बदलते स्तर से आपको चीनी या अन्य मीठी चीजों को खाने की इच्छा होती है. एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन आपके मस्तिष्क में रासायनिक सेरोटोनिन के स्तर को कम करते हैं, जिससे महिला के मूड स्विंग होता है. 

4.ब्रेकफास्ट नहीं छोड़ना

पीएमएस से निकलने वाला हार्मोन भूख को भी प्रभावित करता है. इसलिए यह आवश्यक है कि आप पूरे दिन नियमित भोजन का सेवन करें. भोजन छोड़ने से ब्लड शुगर के स्तर पर भी असर पड़ता है. 

International Women's Day 2023: वो 5 बातें जो आपको अपनी बेटी से कभी नहीं छिपानी चाहिए, जानिए क्यों

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गंजी खोपड़ी पर भी उग सकते हैं नए बाल, बस नारियल तेल में ये चीज मिलाकर हफ्ते में 3 बार लगाएं और देखें कमाल
PMS Diet Tips: प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम के लक्षणों को कम करने के रामबाण उपाय, इन डाइट टिप्स से मिलेगी मदद
जहर नहीं खुराक पिएं! कॉफी को सेहत के लिए हेल्दी बनाने के 10 आसान तरीके
Next Article
जहर नहीं खुराक पिएं! कॉफी को सेहत के लिए हेल्दी बनाने के 10 आसान तरीके
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com