विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2024

बिना कीमोथेरेपी के भी ठीक होगा कैंसर! चंडीगढ़ पीजीआई को मिली बड़ी कामयाबी, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत

Cancer Treatment: कैंसर का इलाज पूरी दुनिया में सिर्फ कीमोथेरेपी के जरिए होता आया है. क्या इसके बिना कैंसर का इलाज संभव है. चंडीगढ़ पीजीआई ने इस सवाल का जवाब ढूंढ लिया है.

बिना कीमोथेरेपी के भी ठीक होगा कैंसर! चंडीगढ़ पीजीआई को मिली बड़ी कामयाबी, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत

PGI finds cure for type of cancer sans chemo: क्या कैंसर का इलाज बिना कीमोथेरेपी के हो सकता है. शायद अधिकांश लोगों का जवाब ना में ही होगा. लेकिन चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) ने इस दिशा में एक नई कामयाबी हासिल कर ली है. चंडीगढ़ पीजीआई ने एक खास प्रकार के कैंसर का इलाज ढूंढ लिया है. वो भी बिना कीमोथेरेपी के. ये कामयाबी चंडीगढ़ पीजीआई को पूरे 15 साल की मेहनत और रिसर्च के बाद मिली है. चंडीगढ़ पीजीआई के हिमेटोलॉजी डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट्स ने एक acute promyelocytic leukemia (APML) के एक मरीज को बिना कीमोथेरेपी के ठीक कर दिया है.

पहला देश बना हिंदुस्तान

इस कामयाबी के साथ हिंदुस्तान दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने इस तरह के कैंसर को बिना कीमोथेरेपी के ठीक कर दिया है. ब्रिटिश जर्नल ऑफ हिमेटोलॉजी में ये दावा हाल ही में एक डॉक्टर के हवाले से किया गया है.

पहले सिर्फ कीमो ही था इलाज

अब तक इस तरह के कैंसर का इलाज सिर्फ कीमोथेरेपी से ही होता था. जिसके बहुत से साइड इफेक्ट भी थे. पीजीआई ने विटामिन ए एनालॉग के कॉम्बिनेशन से acute promyelocytic leukemia (APML) के ढाई सौ मरीजों के इलाज में नब्बे प्रतिशत कामयाबी हासिल की है. विटामिन ए का ये कॉम्बिनेशन है ऑल ट्रांस रेटिनोइक एसिड और आर्सेनिक ट्राइऑक्साइड ड्रग मिलाकर तैयार किया गया. जिसके जरिए चंडीगढ़ पीजीआई को ये सफलता हाथ लगी.

डॉक्टर्स ने बताया कि 15 सालों तक संस्थान में चले इस शोध में 250 मरीजों को शामिल किया गया. जिन्हें कीमो देने की बजाए विटामिन ए और आर्सेनिक ट्राइऑक्साइड दिया गया था. गंभीर मरीजों और कम गंभीर मरीजों की डोज में फर्क रहा. गंभीर मरीजों को दो साल तक और कम गंभीर मरीजों को चार महीने तक यह दवा दी गई. इस दौरान लगातार फॉलोअप लिए गए और टेस्ट किए गए. जब इन 250 मरीजों की दूसरे मरीजों से तुलना की गई, तो परिणाम बेहतर थे. कीमो लेने वाले मरीजों की तुलना में शोध में इस शामिल और दवा लेने वाले मरीजों पर इलाज की सफलता दर 90 फीसदी रही. 

How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com