
What is Gynecomastia: कुछ पुरुषों का चेस्ट काफी उभरा हुआ होता है, खासतौर पर स्तन वाला हिस्सा. जिसे आमतौर पर लोग सामान्य बात समझ लेते हैं. लेकिन आपको बता दें कि पुरुषों में बढ़े हुए स्तन की वजह कई बार गाइनेकोमास्टिया (Symptoms of gynecomastia) भी हो सकता है. ये स्थिति देखने में कई बार असहज लगती है और सेहत के लिए भी खतरनाक हो लकती है. तो आइये इस लेख में हम आपको बताते हैं कि गाइनेकोमास्टिया क्या है और इसके कारण व लक्षण क्या हो सकते हैं.
क्या है गाइनेकोमास्टिया और इसके लक्षण (What is gynecomastia and its symptoms)
गाइनेकोमास्टिया क्या है (What Is Gynecomastia):
गाइनेकोमैस्टिया लड़कों या पुरुषों में स्तन ग्रंथि ऊतक की मात्रा में वृद्धि है. यह हार्मोन एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन के असंतुलन के कारण होता है. गाइनेकोमैस्टिया एक या दोनों स्तनों को प्रभावित कर सकता है. नवजात शिशुओं, यौवनावस्था से गुजर रहे लड़कों और वृद्ध पुरुषों में हार्मोन स्तर में प्राकृतिक परिवर्तनों के कारण गाइनेकोमैस्टिया हो सकता है. अधिकतर मामलों में गाइनेकोमैस्टिया गंभीर समस्या नहीं होती है. लेकिन इस स्थिति से निपटना कई बार मुश्किल भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें : कैंसर की जड़ हैं ये फूड्स, भारत में खाना और खिलाना है मना! FSSAI कर चुका है बैन
गाइनेकोमैस्टिया के लक्षण (Symptoms Of Gynecomastia) :
गाइनेकोमैस्टिया के लक्षणों में-
- स्तनों में दर्द होना (विशेष रूप से किशोरों में),
- सूजा हुआ स्तन ऊतक,
- कोमल स्तन,
- कपड़ों से रगड़ने पर निप्पल में संवेदनशीलता जैसी दिक्कतें शामिल है.
गाइनेकोमैस्टिया के कारण (Cause of Gynecomastia)
पुरुषों के शरीर में मुख्य रूप से सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन बनता है. यह हार्मोन एस्ट्रोजन की थोड़ी मात्रा भी बनाता है. जब शरीर में टेस्टोस्टेरोन की मात्रा एस्ट्रोजन की तुलना में कम हो जाती है, तो गाइनेकोमैस्टिया हो सकता है. यह कमी उन स्थितियों के कारण हो सकती है जो टेस्टोस्टेरोन को कम करती हैं या इसके प्रभाव को रोकती हैं. या फिर यह उन स्थितियों के कारण हो सकता है जो एस्ट्रोजन के स्तर को बढ़ाती हैं. यानी एस्ट्रोजन का स्तर जो बहुत अधिक होता है या टेस्टोस्टेरोन के स्तर के साथ संतुलन में नहीं होता, गाइनेकोमैस्टिया का कारण बन सकता है.
डॉक्टर को कब दिखाएं (When to See a Doctor)
अगर आपके स्तनों में सूजन, दर्द या कोमलता, एक या दोनों स्तनों के निप्पल से तरल पदार्थ का निकलना (जिसे निप्पल डिस्चार्ज कहा जाता है), कठोर या ठोस गांठ, स्तन पर गड्ढेदार त्वचा जैसी कोई भी समस्या हो, तो आपको अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं