विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2021

Bone Spur: क्या होता है बोन स्पर, जानिए क्या हैं इसके कारण, लक्षण और इलाज

Bone Spur Treatment: हड्डियों की असामान्य वृद्धि को बोन स्पर्स कहते हैं. डॉक्टरी भाषा में इसे ऑस्टियोफाइट्स भी कहा जाता है. हाथ, कंधा, गर्दन, कूल्हे, घुटने और पैर के अलावा रीढ़ की हड्डी में भी ये मर्ज देखा जा सकता है.

Bone Spur: क्या होता है बोन स्पर, जानिए क्या हैं इसके कारण, लक्षण और इलाज
Bone Spur Treatment: हड्डियों की असामान्य वृद्धि को बोन स्पर्स कहते हैं.

Bone Spur Symptoms: बोन स्पर एक ऐसी परेशानी है जो शरीर के उन स्थानों पर हो सकती है जहां हड्डियां एक दूसरे से मिलती हैं. ऐसे स्थानों पर यानि की ज्वाइंट में जो उभार वहां बनता हैं वहां कभी कभी हड्डी आगे बढ़ जाती है. हड्डियों की इसी असामान्य वृद्धि को बोन स्पर कहते हैं. डॉक्टरी भाषा में इसे ऑस्टियोफाइट्स भी कहा जाता है. हाथ, कंधा, गर्दन, कूल्हे, घुटने और पैर के अलावा रीढ़ की हड्डी में भी ये मर्ज देखा जा सकता है. इसके लक्षणों को समझना बहुत जरूरी है ताकि समय रहते सही इलाज लिया जा सके.

बोन स्पर के बारे यहां जानें सबकुछ | Know All About Bone Spur Here

बोन स्पर्स के कारण

बोन स्पर्स होने के कई कारण हो सकते हैं. ऑस्टियो अर्थराइटिस की वजह से ज्वाइंट्स को नुकसान होता है. जिसकी वजह से बोन स्पर्स हो सकता है. बढ़ती उम्र भी इसका कारण हो सकती है. जोड़ों में चोट लगने के कारण भी बोन स्पर्स हो सकता है. इसके अलावा मोटापा, ज्यादा जॉगिंग या रेसिंग, ज्यादा डांसिंग, खराब डाइट की वजह से भी ये समस्या हो सकती है.

बोन स्पर के लक्षण

बोन स्पर्स की वजह से बढ़ी हुई हड्डी आमतौर पर किसी नस को दबाने लगती है या शरीर के किसी हिस्से पर दबाव बढ़ा देती है. जिसकी वजह से तेज दर्द होता है. इसके अलावा जोड़ों में दर्द, जोड़ वाले स्थान यानि ज्वांइट्स में दर्द. कुछ केसेज में ये घातक भी हो सकता है. कुछ केसेज में इसके कोई लक्षण सामने नहीं आते और कोई ऑर्गन काम करना बंद कर देता है. सबसे आसान दिखने वाले लक्षणों में जोड़ों में सूजन, सुन्नपन और झुनझुनी मानी जा सकती है.

बोन स्पर्स का इलाज

कोई तेज दर्द या अन्य परेशानी होने पर जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें. डॉक्टर सीटी स्कैन, एमआरआई या इलेक्ट्रोकंडक्टिव टेस्ट ये पता कर सकते हैं कि उस तकलीफ की वजह बोन स्पर्स तो नहीं है. इसके बाद वे अपने हिसाब से दर्द को देखते हुए मरीज को दवा और एक्सरसाइज सजेस्ट करते हैं.

जानें अश्वगंधा खाने के फायदे और नुकसान

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: