न्यू जर्सी के एक 81 वर्षीय शख्स के गले से एक बॉल जितने साइज का ट्यूमर निकाला है. इस ट्यूमर को निकालने के बाद शख्स जिंदगी और मौत के बीच की जंग को जीत गया है. मिल्टन विंगर्ट नाम के शख्स पिछले 6 महीनों से गले में हुए बडे़ आकार के ट्यूमर को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास जा रहे थे लेकिन, लेकिन चिंता इस बात की थी कि लगातार बढ़ रहे ट्यूमर को हटाने के लिए क्या किया जाएगा. फिर विंगर्ट माउंट सिनाई अस्पताल में सिर और गर्दन के सर्जन डॉ. नजीर खान के पास गए, जिन्होंने उन्हें इस ट्यूमर को निकालने के लिए आश्वस्थ किया.
ट्यूमर की सर्जरी के बाद क्या होगा. इसके क्या परिणाम हो सकते हैं इसके लेकर मिल्टन ने डॉक्टर से बातचीत भी की. डॉक्टर खान के अनुसार "मैं चाहता हूं कि ऑपरेशन रूम में कदम रखने से पहले मरीज खुद इसके लिए तैयार हो. जब कोई केस मुश्किल होता है, तो मैं उसके परिणाम के बारे में सोचता हूं कि ऐसे मामलों के लिए सबसे अच्छा रास्ता क्या हो सकता है या सबसे खराब स्थिति क्या हो सकती है. और मैं सबसे खराब स्थिति में बेहतर परिणाम के लिए तैयारी करता हूं." इस ट्यूमर की सर्जरी करीब 7 घंटे तक चली, जो सफल रही. डॉक्टर खान ने कहा कि ट्यूमर का वजन 5 से 7 पाउंड था.
डॉक्टर नजीर खान ने सर्जरी के बाद मिल्टन विंगर के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की. सर्जरी के बाद से विंगर बेहद खुश हैं. डॉक्टर ने कहा कि "मिल्टन को आगे भी इलाज की जरूरत है और इसलिए मेरी ट्रेनिंग ने मुझे एक तरह से आशावादी बनाया, क्योंकि मुझे पता था कि वह सर्जरी से ठीक हो सकते हैं. लेकिन मैं उनके लिए खुश हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि वह सर्जरी से पहले बहुत डरे हुए थे... डॉक्टर्स का कहना है कि ट्यूमर के आकार को देखा जाए तो यह काफी कम समय में की गई सर्जरी थी.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Diabetes: अगर दिख रहे हैं खुद में ये लक्षण तो हो सकता डायबिटीज, जानें कंट्रोल करने के तरीके
Blood Pressure: इस घरेलू नुस्खे से सर्दियों में कंट्रोल करें ब्लड प्रेशर, मिलेगी क
Stress Causes: तनाव दूर करने के लिए ये 5 फूड्स हैं अचूक, डाइट में करें शामिल, जल्द दिखेगा असर!ई बीमारियों से निजात!