विज्ञापन

अस्पताल में डॉक्टर से चेकअप करा रही महिला का वीडियो यूट्यूब पर कैसे! अलर्ट रहें

Gujarat Doctor Checkup Video Leak: अस्पताल के स्त्री रोग विभाग के चेकअप रूम में में महिलाओं की गोपनीयता बनाए रखने के लिए CCTV कैमरा लगाया जाना कितना सही है?

अस्पताल में डॉक्टर से चेकअप करा रही महिला का वीडियो यूट्यूब पर कैसे! अलर्ट रहें
गुजरात के अस्पताल में महिलाओं के चेकअप का वीडियो लीक. (AI फोटो)
राजकोट:

गुजरात के राजकोट के पायल अस्पताल में आखिर हुआ क्या. अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में महिलाओं के चेकअप वाला वीडियो यूट्यूब और टेलीग्राम पर शेयर (Hospital Women Checkup Video Leak) किया गया, जो कि बहुत ही शर्मनाक है. अस्पताल में यह महिलाओं की प्राइवेसी का उल्लंघन हैं. मामला बहुत ही गंभीर है. अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की पहचान की जा रही है. वहीं महिलाओं के वीडियो को सभी प्लेटफॉर्म से हटाने की भी कोशिश की जा रही है. इस बीच बड़ा सवाल ये है कि अस्पतालों के चेकअप रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाना कितना जरूरी है

हालांकि अब तक ये पता नहीं चल सका है कि अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में चेकअप करवा रही महिलाओं के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किसने किया. उनको किस तरीके से ऑनलाइन शेयर किया गया. सोमवार को इस मामले के सामने आते ही हड़कंप मच गया. हालांकि ये पता चल गया कि ये वीडियो फुटेज अस्पताल के आउटपेशेंट विभाग में लगे सीसीटीवी कैमरे से लिए गए थे.

CCTV लीक के बाद कई  सवाल 

  • आखिर ये वीडियो सोशल मीडया पर शेयर किए किसने?
  • व्यूज पाने के लिए इस तरह ही हरकत करना क्या सही है?
  •  अस्पताल के चेकअप रूम में इस तरह के CCTV कैमरे लगाना कितना जरूरी?

 'मेघा MBBS' यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड

ये वीडियो 'मेघा MBBS' नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए थे. कमेंट सेक्शन में टेलीग्राम के लिंक भी दिए गए थे. यहां पर अन्य वीडियो भी देखे जा सकते थे. इतना ही नहीं अश्लील कंटेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन पैकेज भी दिए जा रहे थे. पिछले महीने इन वीडयोज को 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया था.  

मैटरनिटी अस्पताल से चेकअप का CCTV फुटेज लीक

ये मामला राजकोट के रईया चौराहे के पास एक कमर्शियल बिल्डिंग में चल रहे एक प्राइवेट अस्पताल का है. अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में इलाज के लिए आने वाली महिला के चेकअप का वीडियो यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम पर अपलोड किया गया.

लीक हुए वीडियो में क्या है?

वीडियो में अस्पताल के बेड पर महिला लेटी दिखाई दे रही है. एक नर्स महिला के कपड़े हटाकर उसका चेकअप करती और इंजेक्शन लगाती है. चेकअप के बाद महिला अपने कपड़े पहनती है और अस्पताल के बेड से उठकर चली जाती है. इस तरह के चेकअप में मरीज की गोपनीयता बनी रहनी चाहिए. लेकिन इन सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया, जो निजता का बड़ा उल्लंघन है. 

अस्पताल ने क्या कहा ?

पायल अस्पताल के एक अधिकारी का दावा है कि उनका CCTV सिस्टम हैक हो सकता है. उनका दावा है कि अवैध रूप से उनके वीडियो एक्सेस किए गए हैं. अस्पताल ने कुछ भी गलत नहीं किया. वह पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करेंगे. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि चेकअप रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए क्यों गए, जो कि महिलाओं की प्राइवेसी से बड़ा समझौता है.

Youtube चैनल पर 7 वीडियो हुए अपलोड

अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच के एसीपी हार्दिक मकड़िया ने कहा कि आरोपी ने यूट्यूब चैनल पर इस तरह के 7  वीडियो अपलोड किए थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि टेलीग्राम ग्रुप पिछले साल सितंबर में बना था. जबकि मेघा MBBS नाम का यूट्यूब चैनल इस साल जनवरी में लॉन्च हुआ था.

वीडियो लीक पर गुजरात सरकार गंभीर

अस्पताल के सीसीटीवी लीक मामले में गुजरात सरकार बहुत गंभीर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वीडियो लीक पर अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर लिया है. जांच पूरी होते ही जरूरी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में तकनीकी पहलुओं की जांच हो रही है. ये जांच की जा रही है कि अस्पताल का CCTV सिस्टम कहीं हैक तो नहीं हुआ. जांच पूरी होने के बाद ही सरकार आगे की कार्रवाई करेगी. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com