शिमला:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर एक बार फिर निशाना साधते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह ‘मौन मोहन सिंह’ हैं जिन्हें महंगाई और गरीब जनता की दुर्दशा की कोई चिंता नहीं है। कांग्रेस अहंकार से भरी हुई पार्टी है।
मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कल मौन मोहन सिंह हिमाचल प्रदेश आS थे और आज अखबारों में सबसे बड़ी खबर यह है कि 'मौन' मोहन सिंह ने हिमाचल प्रदेश में अपनी चुप्पी तोड़ी। यह अनुमान लगाना असंभव है कि वह देश के हालात के बारे में क्या सोचते हैं। मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी हमला बोलते हुए महंगाई तथा गरीबी के मुद्दों से नहीं निपटने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले सोनिया जी मंडी आई थीं। प्रधानमंत्री भी आये। मुझे खुशी और संतोष होता अगर प्रधानमंत्री और सोनिया जी गरीब जनता के बारे में अपनी चिंताएं जताते। महंगाई और गरीबी के मुद्दे पर उन्हें कम से कम एक बार बोलना चाहिए। मोदी ने कहा, क्या मैं आप से एक सवाल पूछ सकता हूं? क्या इन दोनों ने महंगाई पर बात की है। यह एक बड़ा राष्ट्रीय विषय है। क्या इस पर बोलने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की नहीं है। गौरतलब है कि महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दों पर भाजपा प्रधानमंत्री की लगातार आलोचना करती रही है।
कांग्रेस और सरकार ने इन हमलों के जवाब में कहा है कि प्रधानमंत्री नियमित रूप से मीडिया से संवाद करते हैं और जनसभाओं को संबोधित करने के साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी है।
मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कल मौन मोहन सिंह हिमाचल प्रदेश आS थे और आज अखबारों में सबसे बड़ी खबर यह है कि 'मौन' मोहन सिंह ने हिमाचल प्रदेश में अपनी चुप्पी तोड़ी। यह अनुमान लगाना असंभव है कि वह देश के हालात के बारे में क्या सोचते हैं। मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी हमला बोलते हुए महंगाई तथा गरीबी के मुद्दों से नहीं निपटने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले सोनिया जी मंडी आई थीं। प्रधानमंत्री भी आये। मुझे खुशी और संतोष होता अगर प्रधानमंत्री और सोनिया जी गरीब जनता के बारे में अपनी चिंताएं जताते। महंगाई और गरीबी के मुद्दे पर उन्हें कम से कम एक बार बोलना चाहिए। मोदी ने कहा, क्या मैं आप से एक सवाल पूछ सकता हूं? क्या इन दोनों ने महंगाई पर बात की है। यह एक बड़ा राष्ट्रीय विषय है। क्या इस पर बोलने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की नहीं है। गौरतलब है कि महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दों पर भाजपा प्रधानमंत्री की लगातार आलोचना करती रही है।
कांग्रेस और सरकार ने इन हमलों के जवाब में कहा है कि प्रधानमंत्री नियमित रूप से मीडिया से संवाद करते हैं और जनसभाओं को संबोधित करने के साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Narendra Modi, Narendra Modi In Himachal, नरेन्द्र मोदी, हिमाचल में नरेन्द्र मोदी, HP Election, हिमाचल प्रदेश में चुनाव