विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2012

गुजरात चुनाव : 162 मतों के अंतर से जीता कांग्रेस प्रत्याशी

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में चार सीटों पर हार जीत का फैसला 1000 से भी कम मतों के अंतर से निर्धारित हुआ। कांग्रेस के पूनमभाई परमार ने सोजितरा विधानसभा क्षेत्र से 162 मतों के अंतर से जीत हासिल की।

पूनमभाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विपुल कुमार पटेल को 162 मतों के अंतर से हराया। कांग्रेस को यहां 65210 एवं पटेल को 65048 मत मिले।

दिलचस्प बात यह है कि भाजपा से अलग हुए केशूभाई पटेल की पार्टी गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) के उम्मीदवार ने 642 मत प्राप्त कर सातवां स्थान हासिल किया।

कलोल से कांग्रेस के बलदेवजी ठाकोर ने भाजपा के अतुलभाई पटेल को 343 मतों के अंतर से पराजित किया। ठाकोर को 64757 और पटेल को 64414 मत प्राप्त हुए। यहां भी जीपीपी के उम्मीदवार 543 मत प्राप्त कर आठवें स्थान पर रहा।

कंकरेज में भी यही कहानी दोहराई गई। कांग्रेस प्रत्याशी दर्शनभाई खानपुरा ने 73900 मत प्राप्त कर भाजपा के कीर्ति सिंह को 600 मतों के अंतर से पराजित किया। यहां पर जीपीपी के उम्मीदवार ने 7371 मत प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी की जीत की राह में रोड़ा अटका दिया।

यद्यपि आनंद से भाजपा को सफलता हासिल हुई। भाजपा उम्मीदवार दिलीपभाई पटेल ने 82956 मत प्राप्त कर कांग्रेस के कांतिभाई परमार को 987 मतों के अंतर से हरा दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात चुनाव 2012, गुजरात चुनाव, गुजरात विधानसभा, आनंदीबेन पटेल, सबसे कम अंतर की जीत, Anandiben Patel, Lowest Margin VitoryGujarat Elections 2012, Gujarat Polls 2012, Keshubhai Patel, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com