Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार राजस्व मंत्री आनंदीबेन ने कांग्रेस के रमेशभाई पटेल को 110395 मतों के विशाल अंतर से पराजित किया। पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल के विपक्ष में होने के बावजूद भाजपा उम्मीदवार को 154599 मत मिले।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार राजस्व मंत्री आनंदीबेन ने कांग्रेस के रमेशभाई पटेल को 110395 मतों के विशाल अंतर से पराजित किया। पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल के विपक्ष में होने के बावजूद भाजपा उम्मीदवार को 154599 मत मिले। कांग्रेस प्रत्याशी रमेशभाई को 44204 मत मिले। गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) के उम्मीदवार चिरागभाई पटेल को मात्र 2829 मत मिले।
उत्तर गुजरात की पाटण विधानसभा से जहां 2002 और 2007 में आनंदीबेन पटेल ने चुनाव जीता था। लेकिन अपने खिलाफ सत्ता विरोधी रुझानों को देखते हुए उन्होंने इस दफे अहमदाबाद की नवसृजित घाटलोड़िया सीट चुना और वह चुनाव जीतने में सफल भी रही।
पाटण कभी गुजरात की प्राचीन राजधानी हुआ करती थी। पाटण फिलहाल अपनी पटोला साड़ियों के लिए मशहूर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात चुनाव 2012, गुजरात चुनाव, गुजरात विधानसभा, आनंदीबेन पटेल, Anandiben Patel, Gujarat Elections 2012, Gujarat Polls 2012, Keshubhai Patel, Narendra Modi