यह ख़बर 20 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गुजरात चुनाव : राजस्व मंत्री आनंदीबेन रिकॉर्ड मतों से जीतीं

खास बातें

  • भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार राजस्व मंत्री आनंदीबेन ने कांग्रेस के रमेशभाई पटेल को 110395 मतों के विशाल अंतर से पराजित किया। पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल के विपक्ष में होने के बावजूद भाजपा उम्मीदवार को 154599 मत मिले।
अहमदाबाद:

मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री आनंदीबेन पटेल घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत गई हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार राजस्व मंत्री आनंदीबेन ने कांग्रेस के रमेशभाई पटेल को 110395 मतों के विशाल अंतर से पराजित किया। पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल के विपक्ष में होने के बावजूद भाजपा उम्मीदवार को 154599 मत मिले। कांग्रेस प्रत्याशी रमेशभाई को 44204 मत मिले। गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) के उम्मीदवार चिरागभाई पटेल को मात्र 2829 मत मिले।

उत्तर गुजरात की पाटण विधानसभा से जहां 2002 और 2007 में आनंदीबेन पटेल ने चुनाव जीता था। लेकिन अपने खिलाफ सत्ता विरोधी रुझानों को देखते हुए उन्होंने इस दफे अहमदाबाद की नवसृजित घाटलोड़िया सीट चुना और वह चुनाव जीतने में सफल भी रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाटण कभी गुजरात की प्राचीन राजधानी हुआ करती थी। पाटण फिलहाल अपनी पटोला साड़ियों के लिए मशहूर है।