
गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सर्वे बीजेपी को आसानी से बहुमत तक पहुंचा रहे थे
पीएम के राज्य में कांग्रेस ने दी कांटे की टक्कर
रुझानों के दौरान देखने को मिला टी20 जैसा रोमांच
वीडियो: पीएम बोले, परिवर्तन के लिए पूरे सिस्टम में बदलाव करने होते हैं
एक समय तो ऐसा आया जब रुझानों में दोनों पार्टियों की बढ़त का अंतर दो-चार सीटों तक सीमित रह गया. ऐसे समय चुनाव विश्लेषक किसी अप्रत्याशित परिणाम की उम्मीद लगाने लगे थे. बहरहाल, ऐसा नहीं हो सका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य में धुआंधार प्रचार ने बीजेपी को संभावित शर्मिंदगी की स्थिति से उबार लिया. कांग्रेस के लिहाज से बात करें तो उसकी इसकी हार में भी उसकी 'जीत' छुपी है. इस बार वह बेहतर रणनीति के साथ मैदान में उतरी. चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाले राहुल गांधी भी राजनेता के तौर पर परिपक्व नजर आए. एंटी इनकमबेंस फैक्टर के बावजूद कोई भी कांग्रेस की चुनौती को गंभीरता से नहीं ले रहा था लेकिन पार्टी ने जिस एकजुटता से लड़ाई लड़ी, उससे अगले वर्ष कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उसके कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं