भारतीय गोल्फर शिव कपूर ने रॉयल कप टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. वर्ष 2017 के आखिरी दिन रविवार को चार अंडर-67 का स्कोर करते हुए यह खिताब जीता. उन्होंने तीसरे दिन का अंत पहले स्थान के साथ करने वाले मेजबान देश, थाईलैंड के प्रोम मीसावाट को एक शॉट से मात दी. भारत के ही गगनजीत भुल्लर तीसरे स्थान पर रहे. शिव तीसरे दिन मीसावाट से दो शॉट पीछे थे, लेकिन आखिरी दिन उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 13 अंडर 270 के कुल स्कोर के साथ खिताबी जीत हासिल की.
यह 35 साल के शिव का इस साल का तीसरा एशियन टूर खिताब है. इससे पहले उन्होंने येनग्डेर हैरिटेज और पैनासोनिक ओपन का खिताब जीता था. एशियन टूर द्वारा जारी किए गए बयान में शिव ने कहा, "यह काफी करीबी मुकाबला था. मुझे काफी संघर्ष के बाद बाहर आना पड़ा." उन्होंने कहा, "सीजन में तीन टूर्नामेंट जीतना मेरे लिए अच्छी बात है. इससे भी ज्यादा, मेरी बेटी का यहां होना और उसके साथ जीत का जश्न मनाना है."
वहीं भुल्लर ने कहा, "मेरा यह टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा है. मैंने हालांकि ज्यादा तैयारी नहीं की थी. मैं सीधे अपनी शादी से यहां आया था. रविवार का दिन मेरे लिए खासतौर पर अच्छा था. मैंने अच्छे पुट किए और अपने आप को अच्छा मौका दिया." उन्होंने कहा, "मैं अच्छा खेला, लेकिन जाहिर सी बात है शिव और मीसावाट मुझसे अच्छा खेला."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं