विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2020

Football: फ‍िर एसी मिलान के साथ जुड़े स्‍वीडन के फुटबॉलर इब्राहिमोविक..

इब्राहिमोविक ने 2012 में एसी मिलान का साथ छोड़ दिया था. वह अब ऐसे समय टीम में आए हैं जो अंकतालिका में इस समय 11वें स्थान पर हैं.

Football: फ‍िर एसी मिलान के साथ जुड़े स्‍वीडन के फुटबॉलर इब्राहिमोविक..
Zlatan Ibrahimovic का एसी म‍िलान के साथ यह दूसरा करार है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एसी म‍िलान के साथ यह है दूसरा करार
कहा-टीम का ह‍िस्‍सा बनकर खुश हूं
अपना 100 फीसदी योगदान दूंगा
रोम:

स्वीडन के स्टार फुटबॉलर जेल्‍टन इब्राहिमोविक (Zlatan Ibrahimovic) इटली के क्लब एसी मिलान (AC Milan) पहुंच गए हैं. यह इब्राहिमोविक का क्लब के साथ दूसरा करार है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मेडिकल के बाद इब्राहिमोविक ने क्लब के साथ सेरी-ए के मौजूदा सीजन को लेकर करार किया है. इब्राहिमोविक ने 2012 में एसी मिलान का साथ छोड़ दिया था. वह अब ऐसे समय टीम में आए हैं जो अंकतालिका में इस समय 11वें स्थान पर हैं.

इब्राहिमोविक ने मिलान टीवी के हवाले से कहा, "यह शानदार टीम है. सेन सिरो में वापसी कर मैं खुश हूं. एसी मिलान अपनी मौजूदा स्थिति से बेहतर कर सके इसके लिए मैं अपना सौ फीसदी योगदान देने की कोश‍िश करूंगा." इब्राहिमोविक अपने करियर में इटली के तीन क्लबों के साथ खेल चुके हैं. उन्होंने 2004 में जुवेंतस, 2006 में इंटर मिलान और फिर 2010 में एसी मिलान के साथ करार किया था.

वीड‍ियो: अभिषेक बच्चन ने बताया, इस तरह किया था FIFA चीफ का मुंह बंद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com