
कोरोना वायरस महामारी के कारण अब बचे हुए मैच कम समय में कराने की चुनौती झेल रहा फीफा चाहता है कि टीमें पांच स्थानापन्न खिलाड़ियों का इस्तेमाल करे. फीफा ने सोमवार को एक अस्थायी योजना की जानकारी दी ताकि खिलाड़ियों को फुटबाल बहाल होने के बाद कार्यभार की अधिकता के कारण चोटों से बचाया जा सके.
@Ronaldo on top of the world!
— FIFAWorldCup (@FIFAWorldCup) April 27, 2020
You voted the R9's historic double as your moment of the 2002 #WorldCup Final
Miss it yesterday? Watch the full #WorldCupAtHome broadcast now!
इसके तहत टूर्नामेंट आयोजक टीम को तीन की बजाय पांच स्थानापन्न खिलाड़ियों का निर्धारित समय में और छठे का अतिरिक्त समय में इस्तेमाल करने की अनुमति देंगे. फीफा ने बयान में कहा ,‘‘ हमारी चिंता यह है कि कम समय में अधिक मैच होने से खिलाड़ियों पर चोटिल होने का खतरा अधिक रहेगा'
आने वाले समय में खेल बहाल होने पर मैनचेस्टर सिटी जैसे क्लब को 19 और मैच खेलने होंगे जिनमें 10 प्रीमियर लीग के होंगे. इसके अलावा जुवेंटस को 20 मैच खेलने होंगे.
VIDEO: कुछ दिन पहले लिएंड र पेस ने मेंटल फिटनेस के बारे में बताया था.
इस प्रस्ताव पर आईएफएबी की मंजूरी बाकी है जो फीफा की नियम बनाने वाली समिति है. यह मंजूरी हालांकि औपचारिकता मात्र है क्योंकि इस समिति में फीफा के ही अधिकारी और चार ब्रिटिश राष्ट्रीय महासंघ हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं