
Jaguar Crash in Rajasthan: राजस्थान के रतनगढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ है. वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है. हादसे में पायलट समेत 2 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है. गांल वालों ने बताया कि तेज आवाज के बाद आसमान में आग की लपटें और धुआं देखा गया. बता दें कि जगुआर वायुसेना का अटैक फाइटर प्लेन है.
जगुआर की खास बातें
जगुआर की बात करें तो ये फाइटर प्लेन दुश्मन के घर से अंदर घुसकर मारने में सक्षम है.ब्रिटेन में ये एयरक्राफ्ट बना दशकों पुराना एयरक्राफ्ट है. हालांकि, जगुआर का अपग्रेड भी हुआ है. इसे लंबे समय से वायुसेना का भरोसेमंद एयरक्राफ्ट माना जाता रहा है.
🔴#BREAKING | राजस्थान: रतनगढ़ में फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट की मौत, तस्वीरों में देखें बिखरा मलबा
— NDTV India (@ndtvindia) July 9, 2025
लाइव अपडेट : https://t.co/kDcs3sBiIZ#Rajasthan | #Churu | @AnjeetLive pic.twitter.com/8KIjWtg0Ur
80 के दशक में भारत ने जताया भरोसा
भारत ने इसे 80 के दशक में जगुआर को इस्तेमाल करना शुरू किया था. दुनिया मे शायद भारत ही ऐसा देश है जो अभी भी जगुआर फ्लाई करता है. क्रैश की बात करें तो इस साल ये जगुआर का तीसरा क्रैश है. 3 अप्रैल 2025 में जामनगर, 7 मार्च को अंबाला और 9 जुलाई को राजस्थान के चुरू में ये फाइटर प्लेन क्रैश कर चुका है.
इलाके में मचा हड़कंप
बताते चलें कि जैसे ही फाइट जेट के क्रैश की खबर फैली, वैसे ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. कलेक्टर अभिषेक सुराना और स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए. सामने आई तस्वीरों में जले हुए पेड़ और घास देखी जा सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं