विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2018

Samosa Day: फेसबुक, व्हट्सएप, इंस्टाग्राम स्टेटस पर जमकर हो रही है 'समोसा पार्टी'

वर्ल्ड समोसा डे पर लोग अपने फेसबुक, व्हट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर ( Facebook, WhatsApp and Instagram, Twitter) पर जमकर समोसा से जुडे Samosa day Quotes और Samosa day Images शेयर कर रहे हैं.

Samosa Day: फेसबुक, व्हट्सएप, इंस्टाग्राम स्टेटस पर जमकर हो रही है 'समोसा पार्टी'
आज है World Samosa Day.

टीवी पर एक कार्टून आता है मोटू-पतलू. इसमें मोटू की एक कमजोरी है, जो तकरीबन हर भारतीय की है. उस कमजोरी का नाम है समोसा... क्यों सही कहा ना... तो आज मोटू और हम सब की इस कमजोर को पूरा देश सेलिब्रेट कर रहा है. जी हां, आज है World Samosa Day. इस वर्ल्ड समोसा डे पर लोग अपने फेसबुक, व्हट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर ( Facebook, WhatsApp and Instagram, Twitter) पर जमकर समोसा से जुडे Samosa day Quotes और Samosa day Images शेयर कर रहे हैं. तो क्यों न वर्ल्ड समोसा डे पर अपने समोसा प्रेमी दोस्तों से साझा करें ऐसे ही कुछ मस्त पोस्ट और मेसेज... 

 

समोसा किसे नहीं पसंद. बाहर बरसते बादल हों और घर के अंदर गर्मागरम चाय के साथ करारे समोसे... ऐसे मौके को कोई कैसे छोड़ सकता है. इस पर भी साथ हो उन लोगों का जो आपके करीबी हों तो बात बन जाती है. आखिर यही तो वो पल है जिसका हम सब अपनी अपनी व्यस्त लाइफ में इंतजार कर रहे हैं... 


तो एक नजर समोसा से जुडे Samosa day Quotes और Samosa day Images पर- 

 

“Never hurt a Samosa’s feelings by telling it no. They too have fillings inside" - Unforgivably bad pun

 

 

 
 

लोगों का समोसा प्रेम खुल के फेसबुक पर बाहर आ रहा 

 

 

 

बारिश में समोसे खाने का मन किसका नहीं करता- 

 

 

 

समोसे के लिए अपना प्यार इंस्टाग्राम पर भी लोग जमकर दिखा रहे हैं.
 

 

 

Happy World Samosa Day. Party hard! 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com