रमेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास बनता है ये स्वादिष्ट ऑमलेट
Omelette: जो लोग अड्डे खाने के शौकीन हैं उन्होंने जरूर स्ट्रीट फूड में ऑमलेट जरूर खाया होगा! एक बड़े उबले अंडे से विटामिन बी12 की 10 फीसदी और विटामिन डी की 11 फीसदी जरूरत पूरी हो जाती है, फ्राई अंडे में भी विटामिन की लगभग यही मात्रा होती है. फ्राई अंडों में उबले अंडों के मुकाबले मिनरल थोड़े से ज्यादा होते हैं. अच्छी तरह से तैयार ऑमलेट कई लोगों के लिए पोष्टिक खाना तो किसी के लिए स्वादिष्ट फूड हो सकता है. इसे सुबह या देर रात लगने वाली भूख में खाया जा सकता है. एक अच्छी और स्वादिष्ट ऑमलेट डिश घर पर तैयार की जा सकती है, लेकिन ऐसा मजा कहीं नहीं जो सड़क किनारे लगे स्टॉल पर ऑमलेट खाने का है. दिल्ली की सड़कें ऑमलेट स्टालों से भरी हुई हैं, जहां ऑर्डर करने पर जल्दी ऑमलेट मिल जाता है. अब ऑमलेट में भी कई तरह की वैरायटी आने लगी है, लेकिन आज जो हम आपके साथ जो शेयर कर रहे हैं वह आपको जरूर पसंद आने वाला है.