विज्ञापन

पीएम मोदी की अर्जेंटीना के राष्ट्रपति संग द्विपक्षीय बैठक, इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति

प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से वार्ता पर कहा कि हमने व्यापार संबंधों में विविधता लाने, कृषि, रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा में सहयोग के तरीकों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय ने बताया कि व्यापार और वाणिज्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है.

पीएम मोदी की अर्जेंटीना के राष्ट्रपति संग द्विपक्षीय बैठक, इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ शनिवार को व्यापक चर्चा की. इस दौरान महत्वपूर्ण खनिज, व्यापार व निवेश तथा ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर फोकस रहा. 

प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के साथ बातचीत पर कहा कि हमने व्यापार संबंधों में विविधता लाने, कृषि, रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा में सहयोग के तरीकों पर चर्चा की. दोनों देशों के बीच फार्मास्यूटिकल्स और खेल जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग की अपार संभावनाएं हैं.

बाद में विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मिलेई ने भारत-अर्जेंटीना के बीच व्यापार और वाणिज्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है. पीएम मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के तीसरे चरण में दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को ब्यूनस आयर्स पहुंचे थे.

भारत और अर्जेंटीना व्यापार, रक्षा, महत्वपूर्ण खनिज, तेल व गैस, परमाणु ऊर्जा, कृषि, सांस्कृतिक और प्रौद्योगिकी जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं.

भारत और अर्जेंटीना के बीच खनिज संसाधन क्षेत्र में महत्वपूर्ण सहयोग है, खासकर लीथियम में जो भारत के हरित ऊर्जा परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण है.

खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग पर एक एमओयू पर अगस्त 2022 में दस्तखत किए गए थे. समझौते के ढांचे के तहत गठित संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक जनवरी में हुई थी.

भारत और अर्जेंटीना के बीच पिछले समय में द्विपक्षीय व्यापार में तेजी आई है. वर्ष 2021 और 2022 में भारत अर्जेंटीना का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com