विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 07, 2018

Right Time to Eat Fruits: किस समय फलों को खाना हो सकता है बेहद फायदेमंद…

फलों में सभी प्राकर के पौष्टिक तत्व जैसे मिनरल्स,विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स आदि होते हैं.फलों का सही समय पर सेवन करने से आप अपने शरीर को पूरी तरह से स्वस्थ और हेल्दी रख सकते है

Right Time to Eat Fruits: किस समय फलों को खाना हो सकता है बेहद फायदेमंद…
When to Eat Fruits: फलों को भोजन के साथ खाना लाभकारी होता है.

Right Time to Eat Fruits: फलों का सही समय पर सेवन करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि फलों में सभी प्राकर के पौष्टिक तत्व जैसे मिनरल्स,विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स आदि होते हैं,जो आपके शरीर के लिए लाभकारी होते है.फलों का सही समय पर सेवन करने से आप अपने शरीर को पूरी तरह से स्वस्थ और हेल्दी रख सकते है,ऐसे में ये जानने बहुत जरूरी है कि आखिर क्या है इनके खाने का सही समय? नूट्रिशनिस्ट के अनुसार,हमें कुछ फलों का सेवन सुबह खाली पेट पर एक गिलास पानी के साथ करना चाहिए, क्योंकि खाली पेट पर फलों का सेवन करने से आपके शरीर के अंदर की सभी गदंगी खत्म हो जाती है और पूरे दिन आप तरोताजा रहते है. 

कौन सा फल कब खाएं, कैसे खाएं | Right Time to Eat Fruits 

डी.के पब्लिशिंग हाउस के द्वारा छपी"हीलिंग फूड्स" बुक के अनुसार,अपने दिन की शुरूआत करने के लिए हमें फलों का सेवन सुबह ब्रेकफास्ट में करना चाहिए, क्योंकि फलों में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है, जिससे शरीर को अंदर से पूरी तरह स्वस्थ रखने में मदद मिलती है.

फलों को दोपहर के भोजन के साथ खाना भी अच्छी आदत माना जाता है, क्योंकि ये वो समय होता है जब आपका पाचनतंत्र भोजन पचाने की क्रिया में होता है,तो फलों को पचाने में भी असानी होती है. फलों को भोजन के साथ और खाली पेट पर खाना शरीर के लिए लाभकारी होता है,क्योंकि दोनों समय में फलों में मौजूद नुट्रिएंट्स,फाइबर और विटामिन अपना कार्य सही प्रकार से कर पाते है.

Cooking Tips: 4 चीजों से तैयार यह Protein-Rich Sandwich कम करेगा वजन!

नूट्रिशनिस्ट डॉ. रूपाली के अनुसार,फलों को भोजन के साथ खाना लाभकारी होता है क्योंकि सोडियम और पोटैशियम की तरह फलों में अधिक मिनरल और कम कैलोरी होती है, जो आपकी  भूख मिटाने में मदद करती है.डायबिटिज के मरीजों को फलों को भोजन के साथ नहीं खाना चाहिए,बल्कि भोजन करने के लगभग 2 घंटे बाद फलों का सेवन करना चाहिए. 

ut3lqe8

When to Eat Fruits: फलों को भोजन के साथ खाना लाभकारी होता है.

अगर आप भी Weight Loss Diet पर हैं तो ट्राई करें यह प्रोटीन-रिच मूंगदाल


नूट्रिशनिस्ट डॉ.रुपाली के अनुसार,हमें वर्कआउट से पहले या बाद में केले और आम का सेवन करना चाहिए. ये आपके शरीर में एनर्जी की मात्रा को पूरा करता है और इसके साथ-साथ इलेक्ट्रोलाइट की तरह कार्य करते हैं. 

सेलिब्रिटी नूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा के अनुसार,हमें फलों का सेवन कभी भी कर लेना चाहिए.पोषक तत्व् लेने का कोई तय वक्त नहीं होता, क्योंकि हम सुबह खाली पेट या ब्रेकफास्ट और दोपहर के भोजन से पहले अथवा बाद में फलों का सेवन करते हैं, तो आपका पाचन तंत्र पहले से ही नुट्रिएंट्स को अवशोषित करने के लिए तैयार रहता है.अगर आप अपना वजन कम करना चाहते है तो आपको दोपहर के भोजन से पहले फलों का सेवन करना चाहिए.

और खबरों के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Best Cooking Oils: कौन सा तेल है आपकी सेहत के लिए अच्छा, 10 बेस्ट कुकिंग ऑयल
Right Time to Eat Fruits: किस समय फलों को खाना हो सकता है बेहद फायदेमंद…
Clove Tea Health Benefits: 5 Great Benefits Of Drinking Clove Tea Every Morning
Next Article
Clove Tea Benefits: रोजाना सुबह लौंग की चाय पीने के पांच बेहतरीन फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;