विज्ञापन

सुप्रीम कोर्ट ने अब OBC स्टाफ की भर्ती में भी शुरू किया आरक्षण

कोर्ट के इस फैसले के तहत अब दिव्यांगों, पूर्व सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को भी आरक्षण दिया जाएगा. 

सुप्रीम कोर्ट ने अब OBC स्टाफ की भर्ती में भी शुरू किया आरक्षण
सुप्रीम कोर्ट में नौकरियों में मिलेगा आरक्षण

सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार स्टाफ की भर्तियों मे अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी के लिए आरक्षण दिए जाने की बात कही है. कहा गया है कि यह कर्मचारियों की भर्ती में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए कोटा शुरू करने के हालिया फैसले के बाद किया गया है. कोर्ट के इस फैसले के तहत अब दिव्यांगों, पूर्व सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को भी आरक्षण दिया जाएगा. 

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की नौकरियों में आरक्षण लागू करने को लेकर चार जुलाई को अधिसूचना जारी की गई. संविधान के अनुच्छेद 146 के खंड (2) में दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए चीफ जस्टिस ने सर्वोच्च न्यायालय अधिकारी एंव सेवक नियम 1961 में संशोधन किया गया है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com