विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2021

Quick & Easy Snack: पनीर टिक्का नहीं पार्टी में गेस्ट्स को सर्व करें पनीर लॉलीपॉप-Recipe Inside

पनीर लॉलीपॉप की खास बात यह कि इसे बनाना काफी आसान है. इसे हरी चटनी के साथ सर्व करें-

Quick & Easy Snack: पनीर टिक्का नहीं पार्टी में गेस्ट्स को सर्व करें पनीर लॉलीपॉप-Recipe Inside

ऐसे बहुत से नॉनवेजिटेरिन स्नैक है जिनके वेज वर्जन तैयार किए जाते हैं. चिकन लॉलीपॉप एक बहुत ही लोकप्रिय स्नैक जिसे उत्तर भारत में बहुत शौक से खाया जाता है, वेजिटेरियन्स को ध्यान में रखते हुए इसका भी शाकाहारी वर्जन तैयार किया गया है जिसे बनाना काफी आसान है. इन लॉलीपॉप को बनाने के लिए पनीर का इस्तेमाल किया गया है. आलू और ढेरे सारे मसालों के मिश्रण से बनने वाले यह पनीर लॉलीपॉप हर किसी को बेहद ही पसंद आएंगे और पार्टी में स्टार्टर के रूप में भी सर्व करने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा.

पनीर लॉलीपॉप की खास बात यह कि इसे बनाना काफी आसान है. इसे हरी चटनी के साथ सर्व करें, अगर अचानक आपके घर मेहमान आ जाए तो ऐसे समय में पर भी बनाने के बहुत ही बढ़िया स्नैक्स है. वेजिटेरिन्यस के अलावा नॉनवेजिटेरियन्स भी पनीर लॉलीपॉप को शौक से खाएंगे. तो देर किस बात चलिए डालते हैं एक नजर पनीर लॉलीपॉप की इस लाजवाब रेसिपी परः

मीठा खाने का है मन तो चावल से इस बार खीर नहीं बनाएं यह स्वादिष्ट जर्दा पुलाव- Recipe Video Inside

यहां देखें पनीर लॉलीपॉप की रेसिपी

1 कप पनीर

2 आलू,उबला हुए

2 हरी मिर्च

1/2 शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ

1 टी स्पून अदरक

1 टी स्पून लहसुन

1/2 टी स्पून जीरा पाउडर

1/2 टी स्पून गरम मसाला पाउडर

1/2 टी स्पून चाट मसाला

1/4 कप धनिया पत्ती

स्वादानुसार नमक

स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर

1 कप ब्रेड क्रम्ब्स

1/2 कप मैदा

तरीका

1. पनीर और उबले आलू को एक बाउल में कददूकस कर लें.

2. शिमला मिर्च और सभी मसालण् डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.

3. सब्जियों में सारी चीजों का स्वाद आने के लिए 15-20 मिनट के लिए अलग रखें.

4. मिश्रण से छोटी गोल बॉल्स बना लेंण् एक तरफ रख दें.

5. मैदे का घोल बनाने के लिए पानी के साथ मिलाकर तब तक घोलें जब तक यह एकसार न हो जाए.

6. पनीर बॉल्स को मैदे के घोल में डुबोकर ब्रेड क्रम्ब्स में रोल करें.

7. इन्हें कुरकुरा ब्राउन होने तक तलेंण् हर बॉल के अंदर टूथ पिक लगाए और चटनी या सॉस के साथ परोसें.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Belly Fat Burning Foods: पेट की चर्बी घटाने और स्लिम फिगर पाने के लिए डाइट में शामिल करें, ये 5 चीजें!

अपने बिजी मॉर्निंग शेड्यूल में ट्राई करें इन 6 स्वादिष्ट नॉर्थ इंडियन ब्रेकफास्ट रेसिपीज को

Quick Snack: स्नैक में खाना चाहते हैं कुछ क्रिस्पी तो ट्राई करें वेज स्प्रिंग रोल, यहां जानें विधि

Vicky Kaushal: विक्की कौशल के एक फैन ने एक्टर को दिए इंदौर-स्पेशल समोसे और जलेबियां

Herbs For Liver Health: लीवर को हेल्दी रखने के लिए इन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का करें सेवन!

चिकन खाने के हैं शौकीन तो मजा लें चिकन लबाबदार की इस शानदार रेसिपी का- Recipe Video Inside

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com