solar eclipse 2022: बहुत से लोग अभी भी ग्रहण के बाद चारों ओर पड़े हुए भोजन को त्याग देते हैं,
First Solar Eclipse 2022: साल 2022 का पहला ग्रहण 'सूर्य ग्रहण' के रूप में लगने जा रहा है. पंचांग के मुताबिक पहला सूर्य ग्रहण इस साल 30 अप्रैल 2022 को लगेगा. ये आंशिक ग्रहण माना जा रहा है. सूर्य ग्रहण तब होता है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक रेखा में होते हैं, ठीक क्रम की तरह. जब ऐसा होता है. पंचांग के अनुसार यह ग्रहण दोपहर 12:15 बजे शुरू होगा और शाम 4:07 बजे समाप्त होगा. वहीं सूतक काल सूर्य ग्रहण के समय के मुताबिक तय होता है.
सूर्य ग्रहण में खाने से जुड़े मिथक, आखिर क्यों लोग खाने से बचते हैंः
ग्रहण से जुड़े कई मिथक और लेजन्ड हैं. बहुत पहले, जब विज्ञान ने इतनी प्रगति नहीं की थी. सूर्य और चंद्रमा जैसे खगोलीय पिंड अत्यधिक पूजनीय थे, ग्रहण जैसे उदाहरणों को एक अपभ्रंश के रूप में देखा जाता था. कई लोगों ने इस अवधि को अशुभ मानते थे, और ग्रहन के दौरान खाना खाने से परहेज करते थे. भारत में, बहुत से लोग अभी भी ग्रहण के बाद चारों ओर पड़े हुए भोजन को त्याग देते हैं, या भोजन के ऊपर तुलसी का पत्ता रखते हैं. जिसे त्याग नहीं किया जाता, ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान भी करते हैं और फिर भोजन ग्रहण करते हैं.
सूर्य ग्रहण कैसा दिखता है?
विज्ञान के अनुसार जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है और चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ती है तो उसे सूर्य ग्रहण कहते हैं. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण की घटना को एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना जाता है. पुराणों के अनुसार पापी ग्रह राहु और केतु के कारण ग्रहण की स्थिति बनती है. आपको बता दें कि अमावस्या को सूर्य ग्रहण नहीं होता. दरअसल अमावस्या के दिन चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आते हैं. तब चन्द्र के ओपोजिट डायरेक्शन में सूर्य होने के कारण चन्द्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ती है जिसके कारण हमें सूर्य दिखाई नहीं देता है.
सूर्य ग्रहण देखते वक्त बरतें ये सावधानी-
धार्मिक स्टडीज़ से पता चलता है कि सूर्य ग्रहण आपको बीमारी और थकान का महसूस करा सकता है.
गर्भवती महिलाएं सूर्य ग्रहण की किरणों के कॉन्टेक्ट में न आएं. जैसा कि कुछ स्टडीज़ से साबित होता है कि यदि आप सूर्य ग्रहण की किरणों के कॉन्टेक्ट में आते हैं, तो आपके बच्चे विकृतियों के साथ जन्म ले सकते हैं.
साइंटिफिकली प्रूवन स्टडीज में कहा गया है कि ग्रहण को देखने का सबसे समझदार तरीका सेफ्टी गियर या टेलेस्कोप से देखना है. ये नजारा जितना खूबसूरत दिखता है, नंगी आंखों से इसे देखना उतना ही खतरनाक हो सकता है.
Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Homemade Kulfi Benefits: घर की बनी कुल्फी खाने के अद्भुत फायदे, यहां जानें आसान रेसिपी
Ripe Jackfruit In Summer: इम्यूनिटी से लेकर मोटापा तक, जानें पका कटहल खाने के अद्भुत फायदे
How To Beat The Heat: गर्मी से बचने के लिए इन चीजों को डाइट में करें शामिल
Summer Foods For Skin: गर्मी में स्किन को ड्राइनेस से बचाने के लिए खाएं ये चीजें