विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

पेनकिलर बढ़ा सकती हैं आपका पुराना दर्द

पेनकिलर बढ़ा सकती हैं आपका पुराना दर्द
न्यूयॉर्क: थोड़े समय के दर्द को दूर करने के लिए हम कई बार पेनकिलर खा लेते हैं, यह जानते हुए कि इसके कितने साइडइफैक्ट्स हो सकते हैं। नए शोध से पता चला है कि पेनकिलर खाने से कई पुराने दर्द की अवधि बढ़ जाती है।

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बाउल्डर से इस अध्ययन के मुख्य लेखक पीटर ग्रेस ने कहा कि “हमने अपने शोध के जरिए बताया है कि मादक दवाओं का संक्षिप्त सेवन दर्द पर लंबी अवधि के नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है”। शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि नशीले पदार्थ जैसे अफीम ने चूहों के पुराने दर्द में वृद्धि की है।

ग्रेस के अनुसार, परिणाम बताते हैं मानवों में दर्द निवारकों की वृद्धि पुराने दर्द को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकती है। हमने पाया है कि यह उपचार समस्या को हल करने के बजाए उसे बढ़ा सकता है।

यह शोध ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chronic Pain, Pain Killer, Aggravate, पुराना दर्द, दर्द निवारक दवाएं, बिगाड़ना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com