विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2016

ओमेगा 3 सप्लीमेंट्स से दूर होगी डिप्रेशन की समस्या

ओमेगा 3 सप्लीमेंट्स से दूर होगी डिप्रेशन की समस्या
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया-अमेरिकी द्वारा किए गए एक शोध से पता चला है कि ओमेगा 3 सप्लीमेंट्स डिप्रेशन से पीड़ित मरीज़ों में प्रभावकारी सिद्ध हो सकता है। मछली के तेल के कैप्सूल ओमेगा 3 सबसे सामान्य स्पलीमेंट्स में से है।

इस शोध के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी और अमेरिका की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों ने 55 सालों में हुए 40 अंतर्राष्ट्रीय परीक्षणों के निष्कर्षों का आकलन किया था।

उन्होंने पाया कि ओमेगा 3, विटामिन डी और सिंथेटिक यौगिक एस-एडीनोसिलमेडियोनीन (एसएएमई) का प्रयोग सभी नैदानिक अवसाद के इलाज को बढ़ावा देने में किया जा सकता है। यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद हैं, जिन्हें परंपरागत अवसादरोधी चिकित्सा से लाभ नहीं मिल रहा है।

अध्ययन के मुख्य शोधार्थी जीरोम सैरिस ने बताया, "हमारे शोध में सबसे मजबूत निष्कर्ष ओमेगा 3 मछली के तेल का अवसादरोधी दवाओं के साथ संयोजन रहा है।"

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, विश्व के लगभग 35 करोड़ लोग अवसाद से होने वाली मानसिक विकलांगता के शिकार हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में यह आंकड़ा 10 लाख के करीब है।

यह शोध अमेरिकी पत्रिका 'साइक्रियाट्री' में प्रकाशित हुआ है।


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Omega 3, Omega 3 Supplements, Good For Depression, Depression, Fish Oil, ओमेगा 3, ओमेगा3 सप्लीमेंट्स, डिप्रेशन में कारगर, डिप्रेशन, मछली का तेल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com